Close

बिग बॉस 12 की सोमी ख़ान ने किया अपना मेकओवर, देखिए उनका नया लुक (Bigg Boss 12’s Somi Khan undergoes makeover, signs a new project)

बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) की कंटेस्टेंट सोमी ख़ान (Somi Khan) ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वे इसके लिए तैयारियां भी कर रही हैं. वे अपनी बहन सबा के साथ मुंबई शिफ्ट हो चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सोमी ने यह खुलासा भी किया था कि उन्होंने एक नया प्रोजेक्ट साइन किया है, जिसके डीटेल वे बाद में देंगी. Somi Khan बिग बॉस 12 ख़त्म होने के बाद सोमी ने अपना पूरा लुक चेंज कर लिया है और वे अभी भी अपनी बॉडी पर कड़ी मेहनत कर रही हैं. आपको बता दें कि उनकी बहन सबा भी बीबी12 से एविक्ट होने के बाद अपना मेकओवर किया था और सोमी उन्हें देखकर हैरान रह गई थीं. Somi Khan Somi Khan Somi Khan Somi Khan Somi Khan बता दें कि फिलहाल सोमी ख़ान श्रीसंत के साथ मुजफ्फरपुर गई हैं. वहां वे दोनों दीपक ठाकुर के इंवेट में हिस्सा लेने गए हैं. हाल ही में श्रीसंत ने एक वीडियो में इस बात की घोषणा की थी कि सोमी जल्द ही नए प्रोजेक्ट में नज़र आ सकती  हैं. जो मूवी या वेब सीरीज़ कुछ भी हो सकता है. यह बिग बॉस  के फैन्स के लिए अच्छी खबर है. ये भी पढ़ेँः पुलवामा हमले से बॉलीवुड सितारे आक्रोश में, व्यक्त की जवानों के परिवारवालों से संवेदना (Salman Khan, Akshay Kumar, Priyanka Chopra Express Anger Over The Pulwama Terror Attack)    

Share this article