हॉलिडे पर एम्स्टर्डम गई बिग बॉस-12 फेम सृष्टि रोड़े (Big Boss- 12 Fame Srishti rode) ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वहां पर उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें एम्स्टर्डम (Amsterdam) के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल से अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
पिछले दिनों छोटे पर्दे की पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस-12 की कंटस्टेंट सृष्टि रोड़े हॉलिडे के लिए यूरोप के एमस्टर्ड में गई थी. एक्ट्रेस वहां से लगातार अपनी वैकेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने फैंस को अपडेट कर रही थीं.
सृष्टि रोड़े ने कल रात अपने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख कर सृष्टि के फैंस हैरान परेशान हो गई हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती है और काफी बीमार लग रही है. एक्ट्रेस को ऐसी गंभीर हालत में देखकर उनके फैंस ये जानने को उत्सुक है कि उन्हें क्या हुआ है, जो वे अस्पताल में भर्ती है. और अब उनकी हालत कैसी है.
वायरल हुई बीमारी की इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि अब वे ठीक हैं. और मुंबई सकुशल लौट आई हैं. इन फोटोज-वीडियो में सृष्टि स्ट्राइप्स वाली ग्रे टीशर्ट पहने हुए है और फैंस पर ऑक्सीजन मास्क लगाया हुआ है. सृष्टि गंभीर हालत में अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं.
दरअसल बात यह है कि सृष्टि वेकेशन के लिए यूरोप ट्रिप पर गई थी. जहां वे निमोनिया की चपेट में आ गई. उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी. उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था. अतः में गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
वे इतनी डर गई थीं कि वापस इंडिया अपने घर आ भी पाऊंगी कि नहीं इतना ही नहीं एक्ट्रेस का वीजा भी खत्म हो गया, लेकिन फिर भी सृष्टि ने हिम्मत नहीं हारी.बहरहाल निमोनिया से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद सृष्टि अब वापस मुंबई आ गई हैं और धीरे धीरे ठीक हो रही हैं.
अपनी पोस्ट में सृष्टि ने अपने फैंस और चाहनेवालों का भी शुक्रिया अदा किया है.एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर टीवी सेलेब्स और उनके फैंस गेट वेल सून लिखकर कमेंट्स कर रहे हैं.