बिकनी में कहर बरपा रही हैं बिग बॉस फेम अर्शी खान, वायरल हुए बोल्ड pics (Big Boss Fame Arshi Khan’s Viral Bold Bikini Pics)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बिग बॉस 11 के घर में अपने ग़ुस्से और झगड़े के कारण सुर्खियां बटोरने वाली एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान (Arshi Khan) एक बार फिर ख़बरों में आ गई हैं, लेकिन इस बार ख़बरों में आने की वजह न तो उनका ग़ुस्सा है और न ही लड़ाई झगड़ा. जी हां, इस बार अर्शी खान अपने बोल्ड बिकनी फोटोशूट के कारण चर्चा में हैं. समंदर किनारे बिकनी में कहर बरपाती अर्शी खान की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि अर्शी ने अपनी हॉट बिकनी फोटोशूट की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो ग्रीन कलर की बिकनी में नज़र आ रही हैं और उनकी बॉडी पर टैटू भी दिखाई दे रहा है.
आप भी देखें बिकनी में कहर बरपाती अर्शी खाने के बोल्ड पिक्चर्स...यह भी पढ़ें: शादी के बाद हनीमून एन्जॉय करने की जगह झाडू लगाती दिखीं टीवी की किन्नर बहू