भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) बॉलीवुड की फाइनेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लेकिन भूमि अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. खासकर उन्होंने जो कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है, उसको लेकर वो ट्रोलर्स (Bhumi Pednekar trolled) के निशाने पर रहती हैं. अब हाल ही में वो एक इवेंट (Bhumi Pednekar's latest look) में पहुंची थीं, जहां उनके पिचके हुए पेट को लेकर सोशल मीडिया पर अच्छा खासा मजाक बन गया है और ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
हाल ही में भूमि एक रेस्टोरेंट की ओपनिंग में पहुंची थीं. यहां वह ढीली सी जींस और क्रॉप टॉप पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वो अपनी टमी फ्लॉन्ट कर रही थीं. उनकी जीन्स इतनी ढीली ढाली थी जिसे उन्हें बार बार खिसकाना पड़ रहा था. इवेंट पर पहुंचकर उन्होंने पेपराजी को काफी पोज़ भी दिए, जिसमें वो सांस रोककर तस्वीरें क्लिक कराती रहीं.
सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जैसे ही सामने आया, लोगों का ध्यान उनके पिचके हुए पेट Bhumi Pednekar gets tummy tuck done) पर गया जिसमें से फैट एकदम गायब था और उनके ऐब्स दिख रहे थे. इस लुक में भूमि की बॉडी इतनी अजीब लग रही थी कि वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. अब लोग उनसे जानना चाह रहे हैं कि क्या लिप सर्जरी के बाद उन्होंने पेट की सर्जरी भी करा ली है जो पेट पिचकाए घूम रही हैं.
वहीं कुछ यूजर्स फनी कमेंट करके उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, पेट में मरोड़ आ रही है क्या, वहीं कुछ यूजर उनकी तुलना बाबा रामदेव से कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर सर्जरी के बाद भी सांस रोककर पेट पिचकाना पड़ रहा है तो फिर सर्जरी में पैसे क्यों बर्बाद किया. भूमि के इस लुक पर इसी तरह के कई कमेंट्स करके यूजर्स उनके मजे ले रहे हैं.
इससे पहले भूमि अपने फुले हुए होंठ को लेकर भी काफी ट्रोल हुई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिप सर्जरी के बाद कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद उन्हें काफी बैकलेश झेलना पड़ा था.