ट्रेलर: ‘भूत’ ने डराते हुए दिल दहला दिया… (Bhoot Part One- The Haunted Ship Trailer: Ghost Scares…)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
धर्मा प्रोडक्शन की 'भूत' फिल्म के ट्रेलर को देख सच में डर से दिल कांप उठता है. उस पर विकी कौशल का सशक्त अभिनय आपकी घबराहट, उत्तेजना, उत्सुकताको और भी अधिक बढ़ाता है.
https://www.instagram.com/p/B8GJFhmp4g9/
करण जौहर ने पहली बार प्यार, रोमांस, रिश्ते-नाते से हटकर डरावनी फिल्म बनाने की ओर अपना ध्यान आकर्षित किया है. यह फिल्म तीन पार्ट में बन रही है.
फिल्म में विकी कौशल के साथ भूमि पेडनेकर की डरानेवाले अलग अंदाज़ में नज़र आएंगी. भानु प्रताप सिंह का निर्देशन डराता भी है, तो आगे क्या होगा कि जिज्ञासा भी पैदा करता है. यह हॉरर मूवी 21 फरवरी को रिलीज़ हो रही है. वैसे तो रामसे ब्रदर्स और विक्रम भट्ट की फिल्मों ने लोगों को ख़ूब डराया व रोमांचित किया है. अब धर्मा की भूत कितना डराती या घबराती, हंसाती है, यह तो फिल्म देखने पर ही समझ पाएंगे. फ़िलहाल आप भूत पार्ट वन- हॉन्टेड शिप ट्रेलर के भय, रोमांच और सनसनी का आनंद उठाएं.
https://youtu.be/ELcRnZ3kP08
https://www.instagram.com/p/B8FE8q5JHXD/
यहभीपढ़े: कपूर खानदान में शादी की तैयारियां शुरू, करिश्मा, कियारा, अंबानी सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल हुए अरमान जैन की संगीत सेरेमनी में, देखें पिक्स (Karisma Kapoor And Kiara Advani Shine Bright At Armaan Jain’s Sangeet Ceremony. See Pics)