कॉमेडियन भारती सिंह हमेशा अपने वीडियोज़ और व्लॉग से सबको हंसाती-गुदगुदाती रहती हैं लेकिन इस बार अपने व्लॉग में वो मायूस दिखीं, जिसकी वजह थी उनके बेटे गोला की तबियत. भारती ने जानकारी दी कि लक्ष्य को तेज़ बुख़ार है जिसकी वजह से वो परेशान हैं.
भारती ने व्लॉग में कहा कि गोला को सुबह पांच बजे से ही बुख़ार है और तभी से हम उठे हुए हैं. भारती ने बताया कि वो वीडियो बनाना नहीं चाहती थीं लेकिन लक्ष्य दवाएं लेकर सो रहा है इसलिए वो वीडियो बनाकर गोला का हेल्थ अपडेट दे रही हैं.
आगे भारती ने बताया कि वायरल इन्फेक्शन के कारण गोला को बुख़ार हो गया है, इसलिए यह बुख़ार 2-3 दिन तक रहेगा. पिछले कुछ दिनों से मुंबई में वायरल फैला हुआ है. बुख़ार की वजह से गोला भी चिड़चिड़ा हो गया है और बेटे को इस हाल में देख भारती काफ़ी परेशान हैं.
पति हर्ष की तारीफ़ करते हुए भारती ने कहा कि बेटे के लिए बाहर जाकर हर्ष उसके लिए खिलौने और कारें ख़रीद कर लाए ताकि बेटे का चिड़चिड़ापन कम हो. भारती ने हर्ष को एक अच्छा पिता बताया और उनकी तारीफ़ में कहा कि जब वो बाहर काम के सिलसिले में बाहर थे तो हर आधे घंटे में फ़ोन करके गोला की तबियत के बारे में पूछते थे.
कॉमेडियन ने बेटे लक्ष्य के लिए भी कहा कि गोला एक मज़बूत लड़का है, जब वो अपने पापा के लाए हुए गिफ्ट्स देखेगा तो ख़ुश हो जाएगा. भारती ने वीडियो में फ़ैन्स को भी वो सारे खिलौने और गिफ्ट्स दिखाए जो हर्ष गोला के लिए लाए थे. भारती ने बताया कि गोला ने खाना खाया लेकिन उसको वापिस बुख़ार आ गया. हर कोई लक्ष्य की देखभाल में लगा हुआ है. भारती ने बताया कि बेटे की तबियत को लेकर वो काफ़ी परेशान हैं, चिंतित हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि गोला जल्द ही बेहतर हो जाएगा.