लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiya) अपने बेटे गोला (Gola) की हर क्यूट शरारत और मस्ती को कैमरे में कैप्चर करते हैं और सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करते हैं. गोला इतना क्यूट है कि फैंस उसे बेहद प्यार करते हैं और यही वजह है कि गोला जन्म के बाद से ही सोशल मीडिया हीरो बन गया है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/1000234473-800x633.webp)
गोला दो साल का हो चुका है और अब भारती सिंह और हर्ष ने अपने लाडले का मुंडन Bharti Singh hold mundan ceremony of son Gola) करवाया है. हालांकि भारती या हर्ष ने बेटे के मुंडन से जुड़ी कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है, लेकिन गोले के मुंडन सेरेमनी (Gola's mundan ceremony) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस खुश हो रहे है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/1000234470.webp)
भारती और हर्ष अपने बेटे लक्ष (गोला) के मुंडन के लिए गुजरात स्थित शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर पहुंचे थे, जहां विधिविधान से गोले का मुंडन हुआ. वीडियो में पंडितजी मंत्रोच्चार के साथ मुंडन करवाते नजर आए. मुंडन के समय जहां पापा हर्ष बेहद खुश नजर आए वहीं जैसे ही पंडित जी ने मंत्र पढ़ना शुरू किया और गोले का मुंडन शुरू हुआ, वैसे ही भारती सिंह इमोशनल हो गई और उनके आंसू छलक पड़े. बता दें कि भारती अपने बेटे को लेकर बहुत ज्यादा ही इमोशनल हैं और गोले के लिए कई बार उन्हें भावुक होते देखा गया है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/1000234476.jpg)
मुंडन होने के बाद भारती और हर्ष ने पूजा किया और पंडित जी गोले को फूलों की माला पहनाई और सिर पर चंदन लगाया. भारती इन सारे पलों को देखकर बेहद खुश नजर आ रही हैं. इस मौके पर कपल की फैमिली के और लोग भी मौजूद थे. मुंडन के बाद, पूरी फैमिली ने मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/1000234475-800x668.jpg)
मुंडन के बाद भारती और हर्ष मुंबई लौटे और पैपराजी के कैमरे में भी कैद हुए. मुंडन के बाद गोला और भी क्यूट लग रहा है और पैप्स ने गोले को भी कैमरे में कैप्चर किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में हर्ष लिंबाचिया ने बताया कि उनकी हमेशा से इच्छा थी कि गोले का मुंडन इसी अंबाजी के मंदिर में हो और आखिरकार भगवान ने उनकी सुन ली और अंबाजी के मंदिर में गोले का मुंडन कराके वे बेहद खुश हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/1000234481-699x800.jpg)