कॉमेडी क्वीन भारती सिंह कंप्लीट एंटरटेनर हैं और अपने फैंस को हंसाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. कॉमेडी के साथ ही होस्टिंग भी और व्लॉगिंग भी करती हैं. भारती एक बेटे लक्ष्य (Laksh Limbachia) की मां भी हैं. उन्होंने तीन साल पहले बेटे गोला को जन्म दिया था. आज यानी 3 अप्रैल को उनका बेटा गोला पूरे 3 साल (Bharti Singh Son Birthday) का हो गया है. बेटे के बर्थडे (Gola's birthday) पर भारती और हर्ष ने एक खास पोस्ट शेयर किया है.

भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे लक्ष्य उर्फ गोला के साथ कई तस्वीरें पोस्ट (Bharti Singh shares birthday post for Gola) की हैं और अपने लाडले को बर्थडे विश किया है. कॉमेडियन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो गोले के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. किसी तस्वीर में गोला साइकिल चलाता नजर आ रहा है, तो किसी में भारती के साथ खेलता नजर आ रहा है.

इस तस्वीर के साथ ही भारती ने 'तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई ' लगाया हुआ है. वहीं तस्वीर के साथ कैप्शन में भारती ने गोले पर खूब सारा प्यार लुटाया है. उन्होंने लिखा है, "हैप्पी बर्थडे माय हार्ट."

वहीं पापा हर्ष (Harsh Limbachia) ने भी बेटे के बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर किया है. हर्ष ने अपने इंस्टाग्राम पर गोला की एक बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की है, जिसमें में उनका लाडला साइकिल पर बैठा मस्ती करता नजर आ रहा है. इसके साथ हर्ष ने कैप्शन में लिखा है- "हैप्पी बर्थडे मेरे जान."

उनकी इस पोस्ट पर अब सेलेब्स से लेकर फैंस तक रिएक्ट कर रहे हैं और हार्ट इमोजी ड्रॉप करके गोले को बर्थडे विश कर रहे हैं. रुबीना दिलैक से लेकर अनिता हसनंदानी और चुम दरांग सहित कई सेलेब्स ने गोले पर प्यार लुटाया है, वहीं फैंस भी लगातार कमेंट सेक्शन में गोले को बर्थडे विश के साथ ही ढेर सारी दुआएं दे रहे हैं.
