गोवा से लौटीं भारती, शादी के बाद की पहली फोटो (Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa’s First Pic After Marriage )
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) की शादी के बाद गोवा में कुछ दिन बिताकर मुंबई लौंट आई हैं. शादी के बाद की उनकी पहली फोटो सामने आई है. वे अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ एयरपोर्ट पर देखी गईं. भारती ने शोल्डर कट डार्क पिंक कलर का गाउन पहन रखा था और गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां थीं. इस नए लुक में वे बेहद क्यूट दिख रही थीं. देखें पिक्स
पहले सुनने में आ रहा था कि भारती और हर्ष हनींमून के लिए यूरोप जाने वाले हैं, लेकिन क़रीबी सूत्रों के अनुसार, काम की वजह से यह प्रोग्राम फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है. ग़ौरतलब है कि भारती सिंह से ख़ूब धूमधाम से शादी की. भारती सिंह की शादी का फंक्शन 6 दिनों तक चला था. इस दौरान कंगन सेरेमनी, माता की चौकी, हल्दी, पूल पार्टी, कॉकलेट पार्टी, मेहंदी, शादी, रिसेप्शन सहित अन्य समारोह आयोजित हुए. इन सभी मौकों पर भारती और हर्ष ने अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ जमकर एन्जॉय किया.
ये भी पढ़ेंः ही मैन धर्मेंद्र हुए 82 साल के, जानें ये रोचक बातें और देखें उनके हिट गानेफिल्म और टीवी से जुड़ी दिल्चस्प ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
[amazon_link asins='B077TN3LX4,B077P5QFBX,B077FBWSTC,B077NZRCVG' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='75555eb0-dbd7-11e7-897b-9be07068908b']