देखिए हल्दी, मेंहदी, कॉकटेल और रिसेप्शन में क्या पहनेंगी भारती (Bharati Singh Outfits For Her Wedding Ceremonies)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
यह तो आप सभी को पता है कि कॉमेडियन भारती सिंह (Bharati Singh) 3 दिसंबर को गोवा में अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया से शादी करने जा रही हैं. भारती की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. सोमवार को उनकी कंगन सेरेमनी हुई. इस मौके पर भारती ने रेड कलर का लहंगा पहना था. इस लहंगे में वे बेहद गॉर्जियस नजर आ रही थीं. उनका ये लहंगा डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिज़ाइन किया है. इसी बीच भारती की अन्य ड्रेसेस की फोटोज सामने आई हैं जिसे वे हल्दी, मेंहदी, कॉकटेल पार्टी और रिसेप्शन जैसी रस्मों में पहनेंगी.
यह ड्रेस भारती अपनी संगीत में पहनेंगी
हल्दी और मेंहदी की रस्मों में भारती ये आउटफिट्स पहनने वाली हैं
यह है भारती की कॉकटेल पार्टी का ड्रेस
रिसेप्शन में भारती यह ख़ूबसूरत लहंगा पहनने वाली हैं
लहंगे का ट्रायल लेती भारती
ये भी पढ़ेंः आमिर ने थीम पार्क में मनाया बेटे का जन्मदिन, देखें Pics
[amazon_link asins='B01MPZZO5R,B073H292G5,B01N96U7JE,B06XJN11W9' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='0acba558-d58e-11e7-9223-fda6469bac49']