बॉलीवुड की सुपर डुपर हिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली भाग्यश्री (Bhagya shree) ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि 'दिल दीवाना' गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें ये लगा कि सलमान खान (Salmaan Khan) उनके साथ फ्लर्ट (Flirt) कर रहे थे.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की साल 1989 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया' ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. आज भी इस फिल्म के गाने दर्शकों के दिलों पर छाए हुए है. हाल ही में इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री ने बताया- 'दिल दीवाना' गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें लगा कि सलमान खान उनके साथ फ्लर्ट कर रहे थे.
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में भाग्यश्री ने बताया- फिल्म 'मैंने प्यार किया' के सेट पर सलमान खान ने हमेशा मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया है. वे हमेशा जेंटलमैन की तरह मेरे साथ अच्छे से रहे. एक दिन सलमान मेरे पास आए. मेरी बगल में बैठकर गाना गाने लगे.
मुझे कुछ समझ नहीं आया. मुझे लग रहा था कि वे मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे हैं. फ्लर्ट करने की लिमिट पार हो रही है. मैं मन ही मन सोच रही थी कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं. जब मैं परेशान होने लगी तो वे मुझे एक तरफ ले गए और कहने लगे कि मुझे पता है कि तुम किससे प्यार करती हो.
फिर मैंने सलमान से पूछा कि उन्हें क्या पता है. तब सलमान ने उनके बॉयफ्रेंड हिमालय का नाम लेते हुए कहा- मुझे हिमालय के बारे में सब पता है. चाहो तो तुम उन्हें यहां बुला सकती हो? तब जाकर मुझे राहत मिली और मैं सोचने लगी कि हे भगवान, यह कैसे हो सकता है.
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'मैंने प्यार किया' की शूटिंग के दौरान भाग्यश्री और हिमालय एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. फिल्म रिलीज होने के तुरंत बाद दोनों ने साल 1990 में शादी कर ली.