टीवी के चर्चित और पॉपुलर कॉमेडी शो में से एक ‘भाभी जी घर पर हैं’ मैं ‘गोरी मेम’ का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन हालांकि ये शो छोड़ चुकी हैं, लेकिन आज भी अपने ग्लैमरस अंदाज़ से फैन्स का दिल जीत लेती हैं.

सौम्या खूबसूरत तो हैं ही, साथ ही एक बच्चे की माँ बनने के बाद भी उन्होंने जिस तरह खुद को फिट रखा है, वो हर किसी को हैरान करता है.

सौम्या सोशल मीडिया पर अपने हॉट अंदाज़ से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. वो अक्सर हो अपने फोटोज और वीडियोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इंस्टा पर एक बार फिर उन्होंने अपना हॉट अंदाज़ दिखाया है और उनके लेटेस्ट फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.

दरअसल हाल ही में सौम्या ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है. शिमरी ब्लू ड्रेस में सौम्या का ग्लैमरस अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है और उनके फैन्स इन फोटोज़ को जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

सौम्या की इन फोटोज पर एक फैन ने कमेंट किया, ब्यूट क्वीन लग रही हैं भाभी जी, तो एक यूजर ने लिखा, आपकी हॉट अदाओं ने दीवाना बना दिया, वहीं एक फैन ने लिख डाला, भाभी जी आग लगा रही हो.

बता दें कि, सौम्या ने पर्सनल वजहों से 'भाभी जी घर पर हैं' शो को कुछ समय पहले ही सीरियल का साथ छोड़ दिया था और फिलहाल वो सौम्या अपने बेटे के साथ अपनी फ़ैमिली लाइफ को खूब एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वो बहुत एक्टिव रहती हैं और फैन्स को अपने बारे में अपडेट देती रहती हैं.

इसके अलावा सौम्या का नाम 'बिग बॉस 14' के लिए भी काफी सुर्खियों में रहा. कहा जा रहा था कि इस सीजन में वो बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी, लेकिन सौम्या टंडन ने तभी साफ़ कर दिया था की वो 'बिग बॉस 14' का हिस्सा नहीं होंगी.
