एक कमरे को भीतर से सजाने के लिए इंडोर प्लांट्स से बेहतर कुछ नहीं हो सकता, ये न केवल कमरे को खूबसूरतऔर रंगबिरंगा बनाते हैं, बल्कि सकारात्मक उर्जा भी देते हैं और आपके मूड को बेहतर बनाते हैं.हमारे मूड पर आसपास के वातावरण का असर पड़ता है. इंडोर प्लांट्स कई तरीके से कमरे की भीतरी साजसज्जा में चार-चांद लगा सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी दे रहे हैं द डिज़ाइन स्टूडियो के को-फाउंडर और इंटीरियर डिज़ाइनर उमेश शर्मा.
पौधों को कोने में टेबल पर रखें
पौधे जैसे पोथोस को अगर बैडरूम के कोने में टेबल पर सखा जाए तो वे सकारात्मक उर्जा देते हैं. इस प्रकार के इंडोर पौधे बैडरूम के लिए अनुकूल हैं, क्योंकि ये हवा में से विषैली गैसों को साफ़ करते हैं और वातावरण को तरोताज़ा बनाते हैं.
दीवार पर हैंगिंग प्लांट्स लगाएं
खिड़की या रसोई की शेल्फ पर आप हैंगिंग प्लांट लगा सकते हैं, ये निश्चित रूप से आकर्षक लगते हैं. एरोहैड, एयर प्लांट टिलांदिसा, बोस्टन फर्न हमेशा से ख़ूबसूरत दिखाई देते हैं. हैंगिंग प्लांट न केवल देखने में खूबसूरत होते हैं, बल्कि कमरे आकर्षण का केन्द्र भी बन जाते हैं.
रंगबिरंगे फूलों से भरे पॉट में रखें इंडोर प्लांट
यह कमरे को एंटीक लुक देता है, आप ऑर्किड के फूलों वाले पौधे को सेंटर टेबल पर सजा सकते हैं और लिविंग रूम की शोभा में चार-चांद लगा सकते हैं.
सीढ़ियों के नज़दीक रखें इंडोर प्लांट्स
सीढ़ियां इंडोर प्लांट्स के लिए सबसे अच्छी जगह हैं. आप इन्हें अलग-अलग तरह से सजा सकते हैं, जैसे एक-एक सीढ़ी छोड़कर या एक ही सीढ़ी पर दो, तीन पौधे लगाए जा सकते हैं. इस तरह आप पौधों से अपने घर को नया लुक दे सकते हैं.
कांच के गुलदस्ते में लगाएं पौधें
कुछ पौधों को मिट्टी की ज़रूरत नहीं होती, वे सिर्फ़ पानी में भी पनप जाते हैं.ऐसे पौधों को आप कांच के बाउल में रखकर घर में उगा सकते हैं.ये खिड़की के पास, साईड टेबल पर या शेल्फ पर बेहद आकर्षक दिखाई देते हैं.
कमरे में रखे ट्रॉपिकल थीमवाले पौधे
आप अपनी पसंद के अनुसार कमरे को डिज़ाइन कर सकते हैं. छोटे,बड़े ट्रॉपिकल थीमवाले पौधे आप कमरे के कोने में, काउच के बीच या कॉफ़ी टेबल पर सजा सकते हैं, छोटे पौधों को खिड़की पर या शेल्फ में रखा जा सकता है.कमरे को इंडोर प्लांट से सजाने के लिए कोई नियम नहीं है, बस अपनी कल्पना और रचनात्मकता का इस्तेमाल करें और अपने घर की ख़ूबसूरती में चार-चांद लगाएं.
- अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: घर में पॉज़िटिव एनर्जी के स्मार्ट और ईज़ी ट्रिक्स (Smart And Easy Tricks To Fill Your Home With Positive Energy)