मौसम बदलते ही जिस तरह आप अपनी ईटिंग हैबिट्स, ब्यूटी रूटीन, वॉर्डरोब की चीज़ें बदलती हैं, उसी तरह आपके घर को भी बदलाव की ज़रूरत होती है. हॉट समर में अपने ड्रीम होम को कैसे रखें कूल और क्लासी? आइए, हम आपको बताते हैं.
समर में घर को कूल और कंफर्टेबल बनाने के लिए कौन-से रूल्स फॉलो करने चाहिए? बता रही हैं इंटीरियर डिज़ाइनर अंजलिका कृपलानी.ईको फ्रेंडली डेकोर

व्हाइट पावर

सिट्रस मैजिक

फ्लोरल टच

स्पेस मैनेजमेंट
- यदि घर में बच्चे सामान यहां-वहां बिखेर देते हैं, तो आप अलग-अलग शेप की कलरफुल केन बास्केट ख़रीद लें और इनमें सामान समेटकर रख लें. ये घर को व्यवस्थित रखने के साथ ही घर की ख़ूबसूरती भी बनाए रखती हैं. घर में इधर-उधर पड़ी हुई मैगज़ीन्स, न्यूज़पेपर्स, बच्चों के खिलौने आदि को बास्केट में रखकर आप कम समय में घर को री-अरेंज कर सकती हैं. - आप चाहें तो प्लेन केन की बास्केट ख़रीदकर उन्हें मनपसंद कलर्स से पेंट भी कर सकती हैं. - यदि केन की बास्केट्स ख़रीदना मुमकिन न हो, तो आप ब्राइट कलर्स की प्लास्टिक बास्केट से भी काम चला सकती हैं. कम दाम में घर को व्यवस्थित रखने का इससे अच्छा विकल्प शायद ही कोई हो.विंडो ड्रेसिंग
- घर को सजाने में पर्दे बहुत बड़ा रोल अदा करते हैं, इसलिए कर्टन का चुनाव सोच-समझकर करें. समर में रूम को ईको फ्रेंडली इफेक्ट देने के लिए खादी या ग्रीन शेड के पर्दे ख़रीदें. - पर्दों का चुनाव करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि वे सोफे के साथ मैच हो जाएं, वरना घर ऑर्गेनाइज़्ड नहीं दिखेगा. - कमरे को दो सेक्शन में बांटना हो, तो भी पर्दे आपकी मदद कर सकते हैं. इससे रूम का लुक भी बदल जाता है.किचन डेकोर
- समर में किचन में काम करना आसान नहीं है, इसलिए किचन डेकोर पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है. पर्याप्त शेल्फ और स्टोरेज किचन को मॉडर्न और ऑर्गेनाइज़्ड लुक देते हैं और इससे किचन में काम करना भी आसान हो जाता है, इसलिए किचन डेकोर के समय इस बात पर ख़ास ध्यान दें कि किचन में पर्याप्त और स्मार्ट स्टोरेज हो. - व्हाइट, आयवरी, मिंट, क्रीम जैसे लाइट कलर मॉडर्न नज़र आते हैं और किचन को फ्रेश लुक देते हैं, इसलिए पेंट, क्रॉकरी, एक्सेसरीज़ आदि के ज़रिए किचन में इन कलर्स का इस्तेमाल करें. घर को सही तरीके से सजाना एक आर्ट है और इस आर्ट को आप तक पहुंचा रही हैं इंटीरियर डिज़ाइनर संध्या चव्हाण.ख़ुशबू से महकाएं आशियाना
- समर में घर को सजाने के साथ ही उसे महकाए रखना भी ज़रूरी है. घर में महकती सूदिंग फ्रेगरेंस राहत का एहसास देती है. - घर को महकाए रखने के लिए आप इनमें से किसी भी तरी़के का प्रयोग कर सकती हैं: - एरोमा ऑयल में थोड़ा पानी मिलाकर उसे पतला कर लें. इसका छिड़काव चादर, कारपेट, पर्दे, सो़फे आदि पर करें. - लैवेंडर को स्प्रे बॉटल में भरकर तकिए और चादरों पर हल्का छिड़काव करें. - कैमोमॉइल की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर इसे स्प्रेवाली बॉटल में भरकर इसका छिड़काव करें. - ख़ूबसूरत मोमबत्तियों पर एरोमा ऑयल की कुछ बूंदें डालें. इन्हें जलाने पर ख़ुशबू सारे कमरे को महका देगी.- कमला बडोनी
Link Copied