Close

बेस्ट पॉज़िटिव पेरेंटिंग टिप्स (Best Positive Parenting Tips)

  • बच्चों से पेरफ़ेकशन की उम्मीद करना ग़लत है. कोई भी पेरेंट परफ़ेक्ट नहीं होता, इसी तरह कोई भी बच्चा भी परफ़ेक्ट नहीं हो सकता.
  • बेहतर होगा बच्चों की कमज़ोरियों और उनकी क्षमता को पहचानें.
  • कभी भी बच्चों की आपस में व दूसरे बच्चों से भी तुलना ना करें, इससे उनमें हीन भावना आएगी.
  • बच्चों को मोटीवेट करें, जब भी वो कुछ बेहतर करें उनकी प्रशंसा करें.
  • सबके सामने बच्चे को बुरा भला ना कहें. बेहतर होगा अकेले में इन्हें समझाएँ.
  • बच्चों के सामने गाली गलौज ना करें.
  • मन कभी सिगरेट शराब का सेवन उनके सामने करें क्योंकि वो आपको ही फ़ॉलो करते हैं.
  • खुद का उदाहरण रखें.
  • उन्हें मारने पीटने से बेहतर है बातों से समझाएँ.
  • उन्हें कम्फ़्टेबल फ़ील करवाएँ ताकि वो आपसे हर बात शेयर करें.
  • उन्हें डराकर ना रखें.
  • उनकी जासूसी ना करें लेकिन उनके फ़्रेंड सर्कल को जानें और नज़र ज़रूर रखें.
  • उनके दोस्त बनें ताकि जब भी ज़रूरत हो वो आपसे मदद ले सकें.
  • उन्हें बातों बातों में कहें कि हम तुम्हारे साथ हैं, ग़लती सबसे हो सकती है.
  • उन्हें टाइम मैनज्मेंट की कला सिखाएँ. टाइम टेबल बनाएँ.
  • गोल सेट करने को कहें लेकिन छोटे गोल हों और रीयलिस्टिक हों.
  • समय का महत्व समझाएँ.
  • उनके साथ योग और exercise करें.
  • फ़िटनेस और हेल्दी खाने का महत्व बताएँ.

Share this article