- बच्चे के जन्म के साथ ही उसका सेविंग्स अकाउंट खोलिए. बहुत से बैंकों में एक दिन की उम्र से लेकर 17 साल तक के बच्चों के लिए प्लान्स हैं.
- आप चाहें, तो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) भी शुरू कर सकते हैं.
- इसके अलावा रिकरिंग डिपॉज़िट अकाउंट शुरू करना एक अच्छा ऑप्शन है.
- बच्चे के नाम से अकाउंट व इन्वेस्टमेंट होने से जो सबसे अच्छी बात होगी, वो यह कि बच्चे को बचपन से ही बैंकिंग की जानकारी होगी, जो आजकल बेहद ज़रूरी हो गई है.
- यह 15 साल का प्लान है, जिसमें आप अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए बड़ी रक़म जमा कर सकते हैं.
- आमतौर पर बैंक आपको 7.5% ब्याज देते हैं, जबकि यहां आपको 8% ब्याज मिलता है, जो हर तरह से लोगों को आकर्षित करता है.
- इसका टैक्स फ्री होना भी आपके लिए फ़ायदेमंद है.
- इतना ही नहीं, इन्कम टैक्स में आपको डेढ़ लाख तक की छूट भी मिलती है.
- 21 साल के इस प्लान में आप अपनी बेटी के नाम से सालाना 250 से लेकर डेढ़ लाख तक की रक़म जमा कर सकते हैं.
- हाल ही में इसकी न्यूनतम राशि घटाकर 250 रुपए कर दी गई है, जो पहले 1000 रुपए थी.
- टैक्स फ्री होना और इन्कम टैक्स में छूट इसकी अन्य ख़ूबियों में शामिल है.
- म्यूच्युअल फंड कंपनियां मार्केट में आपके पैसे को लगाकर आपको सालाना 10-15% तक अच्छा रिटर्न देती हैं.
- 10 साल की अवधिवाला यह प्लान बच्चों की पढ़ाई और प्रोफेशनल कोर्स के लिए सही चॉइस है.
- म्यूच्युअल फंड में बच्चों के लिहाज़ से भी कई सुविधाएं दी गई हैं, जिनका आप लाभ उठा सकते हैं.
- एफडी में जहां वन टाइम डिपॉज़िट होता है, वहीं आरडी में आपको नियमित रूप से एक तय समय सीमा में पैसे जमा करने पड़ते हैं.
- एफडी पर मिलनेवाला ब्याज आरडी से ज़्यादा है. जहां एफडी पर आपको सालाना 5.25 से 7.9% तक मिलता है, वहीं आरडी पर 5 से 7% तक ब्याज मिलता है.
- यह एक रेग्युलर प्रीमियम प्लान है, जिसमें बच्चे को गारंटीड एजुकेशनल बेनीफिट्स भी मिलते हैं.
- अगर मैच्योरिटी से पहले पैरेंट्स को कुछ हो जाता है, तो कंपनी वह इंश्योर्ड रक़म एकमुश्त में देती है.
- इसमें इन्कम और एक्सीडेंट बेनीफिट भी शामिल हैं.
- इसमें समय से पहले रक़म निकालने की सुविधा भी है.
- यह एक मनी बैक प्लान है, जिसमें बच्चे के एजुकेशनल, मैरिज बेनीफिट्स के साथ-साथ सर्वाइवल बेनीफिट्स भी शामिल हैं.
- अगर आप चाहें, तो मैच्योरिटी पर अतिरिक्त प्रीमियम भरकर इसे अपनी सुविधानुसार 18-55 साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं.
- इसके अलावा इसमें डेथ बेनीफिट भी शामिल है.
- यह प्लान ख़ासतौर से बढ़ते बच्चों की शिक्षा और अन्य ज़रूरतों को समझते हुए बनाया गया है.
- इसमें इन्स्टॉलमेंट में पैसे मिलते रहते हैं, पर बड़ी रक़म बच्चे के 18 साल पूरे होने पर ही मिलती है.
- प्रीमियम वार्षिक, अर्द्ध वार्षिक और पाक्षिक तौर पर जमा कर सकते हैं.
- इसे 5 या 6 साल के लिए भी कर सकते हैं.
- एसबीआई लाइफ के स्मार्ट स्कॉलर और स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान्स भी हैं. जहां स्मार्ट स्कॉलर एक यूलिप प्लान है, वहीं स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान है.
- एक दिन की उम्र से लेकर 17 साल तक के बच्चे के नाम पर ये प्लान ले सकते हैं.
- जहां इंश्योरेंस प्लान में बच्चे के 18 साल के होने पर चार किश्तों में रक़म मिलती है, वहीं स्मार्ट स्कॉलर में जमा रक़म एकमुश्त मिलती है.
- संतारा सिंह
Link Copied