किसी ने सच कहा है कि पेड़-पौधे मनुष्य के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं. वे कहते कुछ नहीं, लेकिन मनुष्य के जीवन में कई तरह से अपना योगदान देते है. घर में लगाए जाने वाले छोटे-छोटे प्लांट्स न केवल होम डेकोर में चार चांद लगाते हैं, बल्कि घर में फैली दूषित हवा को भी शुद्ध कर सांस लेने लायक बनाते हैं.
समय के साथ हमारा लाइफस्टाइल बहुत बदल गया है. अब लोग सिंगल घरों में रहने की बजाय बड़ी-बड़ी मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट्स में रहना पसंद करते हैं. इन मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट्स में रहने से हमारा स्टेटस तो बढ़ गया, लेकिन हम प्रकृति से दूर होते चले गए. अभी कुछ नहीं बिगड़ा है, यदि आप नेचर लवर हैं और आपको प्लांट्स से बेहद प्यार है, तो आप अपने छोटे से अपार्टमेंट को इंडोर प्लांट्स से सजा सकते हैं और अपने घर की हवा को भी फ्रेश रख सकते हैं. अगर आप अपने घर की हवा को पॉल्यूशन फ्री रखना चाहते हैं, तो एयर प्यूरीफाइंग इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं. दिनभर की थकान के बाद जब आप शाम को घर लौटेंगे तो आप खुद अपने घर के वातावरण में ताज़गी और सुकून महसूस करेंगे. इन इंडोर प्लांट्स को आप लिविंग रूम, बेडरूम और बालकनी में रख सकते हैं. ये इंडोर प्लांट्स आपके घर की शोभा तो बढ़ाएंगे ही, साथ घर को स्वच्छ और शुद्ध हवा भी देंगे. ये एयर प्यूरीफाइंग इंडोर प्लांट्स इस प्रकार से हैं-
स्पाइडर स्नैक
ये बेस्ट एयर प्यूरीफायर इंडोर प्लांट है. इस प्लांट की ख़ास बात यह है कि इस पौधे को ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती. यह सदाबहार पौधा है और इसके पत्ते मोटे, नुकीले और लंबे होते हैं. इसमें आने वाले क्रीम कलर के फूल की ख़ुशबू पूरे घर के वातावरण को महका देती है. यह पौधा वातावरण से कार्बन मोनोऑक्साइड सहित अन्य हानिकारक तत्वों को फिल्टर करने का काम करता है. लेकिन इसे ऐसी जगह पर रखें, जहां से इस पौधे पर सनलाइट सीधी ना पड़े.
इंग्लिश आइवरी
ये प्लांट घर के होम डेकोर को एलिगेंट लुक देता है, साथ ही आपके घर की हवा से हानिकारक केमिकल्स और धूल के कणों को हटाने में भी मदद करता है. आप चाहे अपार्टमेंट में रहें या सिंगल घर में, इस प्लांट को अपनी विंडो में लगाकर अपने कमरों की ख़ूबसूरती को बढ़ा सकते हैं. ये ऐसा इंडोर प्लांट है, जिसे मैनेज करना आसान है. यह पौधा धूप और छाया दोनों जगहों पर आराम से लग जाता है. यदि इस इंडोर प्लांट की सही और प्रॉपर तरी़के से देखभाल की जाए, तो यह पौधा काफ़ी समय तक जीवित रहता है और घर की शोभा बढ़ाता है.
एलोवेरा
एलोवेरा बेस्ट इनडोर प्लांट है. यह ऐसा प्लांट है जो घर की हवा को शुद्ध रखने का काम तो करता ही है, साथ ही इस प्लांट के कई हेल्थ और ब्यूटी बेनिफिट्स भी हैं. इस प्लांट की ख़ासियत है कि इसे अधिक पानी और सनलाइट की ज़रूरत नहीं होती. ये प्लांट एयर में फैली इम्प्योरिटीज़ को दूर कर हवा को स्वच्छ करता है.
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट को ’मदर-इन-लॉ-टंग भी कहते हैं. ये पौधा लिली फैमिली से है. इस पौधे को बढ़ने के लिए मॉइश्चर की ज़रूरत होती है, इसलिए इसे नमी वाली जगह पर लगाया जाता है. एक अध्ययन से ये बात साबित हुई है कि ये प्लांट हवा में फैले जहरीले तत्वों को रिमूव कर एयर प्यूरीफायर का काम करता है.
फर्न
छोटे-छोटे पत्तों वाला ये इंडोर प्लांट देखने में बेहद ख़ूबसूरत होता है. इस प्लांट को ज़्यादा धूप और पानी की ज़रूरत नहीं होती. लेकिन इसकी मिट्टी को हमेशा नम रखें. यह इंडोर प्लांट घर की हवा में फैले फार्मेल्डिहाइड को दूर करने में मदद करता है. हवा में फैले छोटे-छोटे पार्टिकल्स को रिमूव कर एयर को प्यूरीफाई कर सांस लेने लायक बनाता है.
मनी प्लांट
अमूमन सभी घरों में मनी प्लांट देखने को मिलता है. घर के वातावरण में फैले कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाईऑक्साइड को रिमूव कर ये प्लांट एयर प्यूरीफायर का काम करता है और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने में मदद करता है.
बेबी रबर प्लांट
वैसे तो रबर का पेड़ बहुत बड़ा होता है. लेकिन यदि आप इस प्लांट से अपने घर को सजाना चाहते हैं, तो बेबी रबर प्लांट को रख सकते हैं. बेबी रबर प्लांट को बेडरूम और किड्स रूम में रखकर एयर को प्यूरीफाई कर सकते हैं. ये प्लांट ऑक्सीजन अधिक मात्रा में छोड़ता है और हवा में फैले केमिकल्स को रिमूव करने में मदद करता है.
ऐरेका पाम
यह इंडोर प्लांट एयर से फार्मेल्डिहाइड, कार्बन डाईऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को रिमूव कर वातावरण को शुद्ध ऑक्सीजन से भर देता है. यदि आप चाहते हैं कि आपके घर के वातावरण में ऑक्सीजन की कमी न हो तो घर में ऐरेका पाम के 4 प्लांट्स ज़रूर लगाएं. इस प्लांट को कम धूप की ज़रूरत होती है, लेकिन इसे दो-तीन महीने में एक बार सनलाइट में अवश्य रखें.
बाम्बू पाम
यदि आप ख़ूबसूरत इंडोर प्लांट को अपने घर में रखना चाहते हैं, तो बाम्बू पाम बेस्ट ऑप्शन है. देखने में ख़ूबसूरत लगने के साथ ही ये प्लांट घर के अंदर की हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं. ये प्लांट भी हवा से फार्मेल्डिहाइड और बेंजीन को आसानी से रिमूव कर घर की हवा को सांस लेने लायक बनाता है.
पीस लिली
इस प्लांट के फूल बहुत सुंदर होते हैं और ये प्लांट एयर में उपस्थित हानिकारक पार्टिकल्स और बीमारियां पैदा करने वाले डस्ट और जर्म्स को दूर कर घर की हवा को शुद्ध करने में सहायता करता है. पीस लिली को बाथरूम, लॉन्ड्री रूम और किचन सहित कहीं पर भी रख सकते हैं. यह प्लांट हवा में फैले एक्स्ट्रा मॉइश्चर को दूर करता है.
चायनीज़ एवरग्रीन
हाउस प्लांट के तौर ऐसा प्लांट ढूंढ़ रहे हैं, जो घर की एयर को प्यूरीफाई करे और होम डेकोर में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए, तो चायनीज़ एवरग्रीन ले सकते हैं. रेड और ग्रीन कलर की पत्तियों वाले इस प्लांट को मीडियम लाइट की ज़रूरत होती है और इस प्लांट की अधिक केयर की आवश्यकता नहीं होती. ये प्लांट भी हवा में फैले जहरीले तत्वों को रिमूव करके घर की हवा को स्वस्थ और सांस लेने लायक बनाता है, लेकिन यदि घर में पालतू जानवर है, तो उन्हें इस प्लांट से दूर रखें.
ड्रैगन ट्री
यह क्वाइट फ्रेंडली प्लांट वातावरण में फैले एयर केमिकल्स और डस्ट पार्टिकल्स को रिमूव और घर की हवा को क्लीन करके सांस लेने लायक बनाता है. ग्रीन- पर्पल कलर की पत्तियों वाला ये प्लांट होम डेकोर में चार चांद लगाता है.
- देवांश शर्मा