Close

बेस्ट करियर वेबसाइट्स और ऐप्स (Best Career Websites‌ And Apps)

फोर्ब्स ने क़रीब दो हज़ार वेबसाइट्स को खंगालने के बाद उनमें से करियर के लिए दस बेस्ट वेबसाइट्स की लिस्ट प्रकाशित की थी. इनमें से लिंक्डइन, सिंपलीहायर्ड, जॉबकेस विशेष तौर पर उपयोगी है.

  • लिंक्डइन रिक्रूटर्स और हायरिंग मैनेजर जॉब कैंडिडेट के लिए किसी अन्य वेबसाइट्स की बजाय लिंक्डइन को अधिक प्राथमिकता देते हैं.
  • लिंक्डइन सबसे अधिक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट है. दो सौ से भी अधिक देशों में चार सौ मिलियन से भी अधिक इसके मेंबर्स हैं.

यह भी पढ़ें: बढ़ रही है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड, कैसे बनाएं इस फील्ड अपना करियर? (How To Make Career In Artificial Intelligence?)

  • लिंक्डइन जॉब्स एंड प्रोफेशनल सर्विसेस वेब पेज पर आप अपने करियर से जुड़ा संक्षित विवरण और अपने कामकाज के बारे में पोस्ट कर सकते हैं.
  • सिंपलीहायर्ड (simply Hired) भी जॉब के लिए इनडीड की तरह गूगल सर्च इंजन है.
  • जॉबकेस (JobCase) भी एक ट्रैफिक रिसोर्स है.
  • ग्लासडोर (Glassdoor) जॉब सर्च करने के अलावा रिसर्च, सेलेरी और एम्प्लॉई द्वारा कंपनी रिव्यू भी लिखा देता है.
  • द लैडर्स (The ladders) साइट एक बेसिक मेंबरशिप फ्री में ऑफर करता है.
  • अपवर्क डॉट कॉम (UpWork.com), ऑन फोर्स डॉट कॉम (OnForce.com), फ्रीलॉन्स डॉट कॉम (Freelance.com) आदि करियर-जॉब से जुड़ी बेहतरीन साइट्स हैं.

यह भी पढ़ें: यूट्यूब या इंस्टाग्राम से घर बैठे आप भी कर सकते हैं मोटी कमाई, जानें कैसे? (How to Earn Money From YouTube And Instagram?)

  • इनडीड- यह जॉब्स के लिए गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन वेबसाइट है.
  • स्विच ऐप- गूगल प्ले और ऐप्पल स्टोर से इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के ज़रिए  आप मनोरंजक तरीक़े से अपने लिए नौकरी पा सकते है, वो भी फोन से.
  • जॉबआर (JobR) ऐप आपके प्रोफाइल, आपके सीवी को नए तरीक़े से क्रिएट करने, अपलोड करने और जॉब सर्च करने में मदद करता है.

ख़ुद की पसंद और इच्छा को जानें

• अपनी पसंद के मुताबिक़ ही काम ढूंढ़ें.

• ख़ुद तय करें कि आप भविष्य में किस तरह का जॉब करना पसंद करेंगे.

यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार चुनें करियर (What Your Zodiac Sign Says About Your Career)

• ध्यान रहे, जब आप ख़ुद अपनी ख़्वाहिश और लगाव को समझ सकेंगे, तभी आप अपने करियर को भी सही शेप दे सकेंगे.

• प्राथमिकताएं बदलती रहती हैं, पर अपने मुख्य लक्ष्य से न भटके.

• जीवन के उतार-चढ़ाव को भी सकारात्मक ढंग से लें.

- ऊषा गुप्ता

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article