बॉलीवुड के पावर कपल की लिस्ट में शुमार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif0 ने 9 दिसंबर 2021 को शादी कर ली है. कपल को अब तक उनके चाहने वालों की ओर से बधाइयां देने का सिलसिला जारी है. ये दोनों अब वापस अपने काम पर भी लौट चुके हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने धूमधाम से राजस्थान में शादी की. लेकिन इस कपल ने मीडिया को अपनी शादी से काफी दूर रखा. यहां तक कि इन्होंने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों को भी वीडियो और तस्वीरें लीक करने से साफ तौर पर मना किया था. दरअसल पिछले कुछ सालों से ये ट्रेंड चल पड़ा है के सिलेब्स अपनी शादी के वीडियोज और फोटोज को किसी मैग्जीन, अखबार या फिर किसी और प्लेटफॉर्म को बेच देते हैं, जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो जाती है. चलिये जानते हैं बॉलीबुड के उन सितारों के बारे में जिन्होंने अपनी शादी के वीडियोज और तस्वीरों के जरिये करोडों की कमाई की.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ - विक्की और कैटरीना की शादी 7 दिसंबर को शुरु हुई और 9 दिसंबर को खत्म हुई. स्टार कपल की इस शाही शादी में हल्दी, मेंहदी और संगीत की सारी रस्में निभाई गई. खबरों की मानें तो विक्की और कैट ने अपनी शादी के वीडियोज और तस्वीरों को ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ एक इंटरनेशनल मैग्जीन को बेच दिया. कहा जा रहा है कि इन्होंने इसके लिए करीब 100 करोड़ रुपए में डील किया है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह - आज के समय में इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल में से एक हैं रणवीर और दीपिका. इन्होंने साल 2018 में देश से बाहर इटली को अपना वेडिंग वेन्यू बनाया. इस स्टार कपल ने भी मीडिया को अपनी शादी से दूर रखा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका और रणवीर ने भी अपनी शादी के वीडियो और तस्वीरों को करोड़ों में बेचा था.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली - साल 2017 में विरुष्का ने बहुत ही गुपचुप तरीके से इटली में जाकर शादी की थी. इस कपल ने अपनी शादी में काफी कम लोगों को इनवाइट किया था. खबरों की मानें तो अनुष्का और विराट ने अपनी शादी की तस्वीरों को एक मैग्जीन को बेचा था. इसके बदले जो उन्हें पैसे मिले थे उसे उन्होंने दान कर दिया.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस - साल 2018 को राजस्थान में निक्यांका ने बहुत ही आलिशान तरीके से शादी की थी, लेकिन इन्होंने भी अपनी शादी को काफी ज्यादा प्राइवेट रखा था. प्रियंका और निक की शादी में भी विक्की और कैट की शादी की तरह ही पूरी तरह से मोबाइल बैन था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी शादी की तस्वीरों को पूरे 18 करोड़ रुपए में बेचा था.
प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ - साल 2016 में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने जीन गुडइनफ से शादी की थी. प्रीति ने भी अपनी शादी की तस्वीरों को किसी मैग्जीन को बेच दिया था. हालांकि अनुष्का और विराट की तरह ही प्रीति और गुडइनफ ने भी तस्वीरों के बदले मिले पैसे को एक फाउंडेशन को दान में दे दिया था.