वीकेंड के वार में सलमान ने राखी की क्लास लेने के बाद अभिनव और रूबीना के गेम पर भी उनको काफ़ी सुनाया. रूबीना किसी की सुनती नहीं हैं, ग़ुस्से में राखी पर पानी तक फेंका, राखी को गंदगी, गंदी औरत, घटिया तक कहा... अभिनव से पूछा गया कि राखी का आपको ठरकी कहना ज़्यादा बुरा था या रूबीना के शब्द और एक्शन? अभिनव ने कहा रूबीना के शब्द ज़्यादा बुरे थे, तब सलमान ने कहा कि रूबीना आपको क्या हो गया है और क्या आप ये गेम के लिए कर रही हैं? तब रूबीना ने कहा कि सर मैं आठ साल पहले तक ऐसी ही थी, मेरे टेम्परामेंट इशू थे, इसी वजह से मेरे घरवालों से संबंध ख़राब थे, ये कहते-कहते रूबीना का गला भर आया, उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी की सुनती नहीं थी, अपनी ही बात ऊपर रखती थी, जिस वजह से ब्रेकअप भी हुआ और मुझे आत्महत्या के ख़्याल आते थे.
अभिनव इस बीच रूबीना को सम्भालते दिखे. फिर रूबीना ने कहा कि मैंने काफ़ी योगा और थेरेपीज की खुद को बदला लेकिन जो मूल स्वभाव होता है वो ऐसी कमज़ोर परिस्थिति में बाहर आ ही जाता है. मैं कोशिश करूंगी खुद को कंट्रोल करने की.
इसके बाद रूबीना का कनेक्शन बनकर आई उनकी बहन ज्योतिका से सलमान ने पूछा कि रूबी ऐसी ही हैं या गेम के लिए ऐसा कर रही हैं तो ज्योतिका भी रो पड़ी और कहा कि वो इतनी बुरी नहीं हैं, उनका मन बहुत अच्छा है, लेकिन उनको किसी ने समझने की कोशिश नहीं की, घर में भी कोई उनको पसंद नहीं करता.
भले ही सलमान ने रूबीना की क्लास ली हो पर सोशल मीडिया पर लोग रूबीना को ही सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सलमान पक्षपात करते हैं, जबकि सलमान हर बार कहते हैं कि मैं सिर्फ़ आपकी भलाई के लिए बताता हूं कि नेगेटिव मत दिखो और ग़लत मत जाओ!
लेकिन रूबीना के इन खुलासों से सभी चौंक ज़रूर गए!
Photo Courtesy Instagram (All Photos)