बालिका वधू का पहला सीज़न काफ़ी हिट हुआ था और अब मेकर्सइसके दूसरे सीज़न के साथ नई आनंदी को पर्दे पर उतारने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. इसका पहला प्रोमो जब रिलीज़ हुआ था तब एक छोटी सी बच्ची नज़र आई थी जिसकी क्यूटनेस पर सब फ़िदा हो गए थे और अब इसके दूसरे प्रोमो में नज़र आ रही हैं सीज़न 2 में आनंदी का किरदार निभानेवाली श्रेया पटेल. नन्ही सी बालिका वधू वाक़ई बेहद प्यारी लग रही है. उसके गृह प्रवेश से प्रोमो की शुरुआत होती है, उसके बाद वो चूनर को लहराते हुए भागती नज़र आ रही हैं और बैकग्राउंड में यही बात हो रही है कि क्या बाल विवाह जैसी बरसों पुरानी कुप्रथा को नई आनंदी मिटा पाएगी! आप भी देखें ये क्यूट प्रोमो-
फैंस को ये प्रोमो भी बेहद पसंद आ रहा है और वो कह रहे हैं कि हम बेहद उत्साहित हैं, ये नई नन्ही आनंदी सबसे क्यूट है. इसके अलावा लग ये भी जानने को उत्सुक हैं कि नया जग्या कौन और कैसा होगा! तो हम बता दें कि जग्या का रोल करेंगे वंश सयानी (बालवीर फेम) और वो भी बेहद क्यूट व पॉप्युलर हैं.
अब देखते हैं कि ऑन एयर होने के बाद इस सीज़न को लोग कितना पसंद करते हैं!
Photo/Video Courtesy: Instagram/ colors tv