Close

दूसरी बार मां बनने वाली हैं देबिना बनर्जी, 4 महीने पहले ही दिया था बेटी लियाना को जन्म (Baby No 2: Debina Bonnerjee And Gurmeet Choudhary Announce Second Pregnancy Four Months After Baby Lianna’s Birth)

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) के घर एक बार फिर ख़ुशियों ने दस्तक दी है और वो फिर से बनने जा रहे हैं मम्मी-पापा (second pregnancy) साल 2008 में टीवी सीरीज रामायण (Ramayan) में देबिना ने सीता (Sita) का रोल किया था और उनके राम (Ram) बने थे गुरमीत. दोनों को प्यार हो गया और डेटिंग के बाद दोनों ने शादी भी कर ली, लेकिन शादी के ग्यारह साल बाद दोनों को पैरेंट्स बनने का सुख मिला. उनके घर 3 एप्रिल 2022 को बिटिया ने जन्म (daughter) लिया जिसका नाम उन्होंने लियाना (lianna) रखा और अब ये कपल फिर से मम्मी-पापा बनने जा रहा है.

एक्ट्रेस ने ये गुडन्यूज़ इंस्टाग्राम पर एक फ़ोटो शेयर करके फैंस को दी. इस पिक्चर में देबिना और गुरमीत वाइट आउटफ़िट में ट्वीनिंग करते दिख रहे हैं. देबिना को गुरमीत ने गले लगाया हुआ है और बिटिया को गोद में उठा रखा है, वहीं एक्ट्रेस अपनी सोनोग्राफ़ी रिपोर्ट की इमेज दिखा रही हैं.

इस पिक्चर के साथ कैप्शन में लिखा है- कुछ निर्णय ऊपर वाला अपने समय के अनुसार तय करता है और इसे कोई नहीं बदल सकता. यह एक ऐसा आशीर्वाद है… जल्द ही हमें पूरा करने के लिए आ रहा है… बेबी नंबर 2… हैशटैग में लिखा है- मम्मी एगेन… ऑन द वे… डैडी एगेन… प्रेग्नेंसी डायरीज़…

फैंस थोड़े हैरान ज़रूर हैं क्योंकि कपल को चार महीने पहले ही बेटी हुई है, जिससे लग रहा है कि ये प्रेग्नेंसी अनप्लान्ड है, लेकिन कपल और फैंस दोनों ही बेहद ख़ुश हैं. फैंस और सेलेब्स उनको बधाई दे रहे हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/