बॉलीवुड की बेबी डॉल जितनी पॉप्युलर हैं उतनी ही ग्लैमरस भी, ये उनकी पॉप्युलैरिटी का ही आलम है कि एक चाप-कबाब वाले ने अपने रेस्टॉरेंट में सनी लियोनी के नाम पर चाप और कबाब की डिश रखी है. ये रेस्टॉरेंट दिल्ली की गीता कॉलोनी में है, जो सिंह मलाई चापवाले के नाम से मशहूर है.
सिंह मलाई चापवाले ने अपने बैनर पर ही सनी के नाम की डिश लिखवा रखी है.
इनका बैनर भी काफ़ी मज़ेदार है, जिस पर लिखा है सिंह मलाई चापवाले… फेमस गीता कॉलोनी वाले और इसके नीचे डिशेज़ के नाम हैं जिसमें सनी लियोनी चाप, बेबी डॉल चाप, मिया ख़लीफ़ा चाप और स्पेशल ग्रेवी आइटम.
बेबी डॉल भी सनी की दीवानगी बयां करता है क्योंकि अपने बेबी डॉल गाने के बाद वो बेबी डॉल के नाम से मशहूर हो गई थीं.
इस मज़ेदार बैनर और डिशेज़ के नाम को देख खुद सनी भी इस पर रिएक्ट करने से खुद को रोक नाहीं पाई और उन्होंने इसको अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करके ऊपर लॉल लिखा है… यानी सनी भी इसको देख हंसे बिना और मज़े लिए बिना नहीं रह सकीं.
आप भी देखें इस पोस्ट को…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)