Link Copied
जायरा वसीम ने किया बॉलीवुड छोड़ने का किया फैसला, किसी ने किया सर्पोट तो कोई हैरान (B-town celebs react to Zaira Wasim’s decision to quit)
दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया है. जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट लिखकर बॉलीवुड छोड़ने की वजह बताते हुए लिखा- '5 साल पहले मैंने एक ऐसा फैसला लिया था जिसने मेरी जिंदगी बदल दी. बॉलीवुड में 5 साल पूरे होने पर मैं इतना कहना चाहती हूं मैं अपने काम से खुश नहीं हूं. मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं. मैं अपने ईमान से दूर हो रही हूं. उन्होंने सोशल मीडिया पर 6 पन्ने की चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कुरान का भी जिक्र किया है. उनका कहना है कि यह रास्ता उन्हें अल्लाह से दूर कर रहा है. जायरा के इस फैसले पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग व अन्य हस्तियां अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
आपको बता दें कि जायरा ने हाल ही में फिल्म द स्काई इज पिंक'की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में वे प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी. अब इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स की पूरी टीम ने उनके फैसले पर एक स्टेटमेंट जारी किया है. फिल्म के प्रोडयूसर्स रॉय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी ने एक स्टेटमेंट जारी किया कि जायरा शूटिंग के दौरान पूरी तरह से प्रोफेशनल रही हैं और वो इस फैसले में जायरा का सपोर्ट करते हैं. जारी हुए बयान में कहा गया, 'जायरा एक बेहतरीन आर्टिस्ट हैं और हम लकी हैं कि उन्होंने इस फिल्म में आयशा चौधरी का किरदार निभाया है. वो इस शूट के दौरान पूरी तरह से प्रोफेशनल रही हैं. ये उनका निजी फैसला है जो उन्होंने लंबे सोच विचार के बाद लिया है और हम इस फैसले में हमेशा उनके साथ बने हुए हैं.
इस बीच बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करते हुए जायरा वसीम के इस फैसले पर हैरानी जताई है. साथ ही धर्म की वजह से बॉलीवुड छोड़ने के उनके फैसले को बेहद बेवकूफी भरा बताया है. तस्लीमा नसरीन ने लिखा, 'मेरे रोंगटे खड़े हो गए! बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस जायरा वसीम अब एक्टिंग छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके एक्टिंग करियर से अल्लाह के प्रति उनका विश्वास खत्म हो रहा है, क्या नैतिक फैसला है! मुस्लिम समुदाय की कई प्रतिभाएं बुर्के के अंधेरे में जाने को मजबूर हैं.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी जायरा के इस फैसले पर नाराजगी जताई है. रवीना टंडन ने ट्विटर पर लिखा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता, जिन्होंने महज 2 फिल्मों में काम किया है और वो इंडस्ट्री के प्रति कृतज्ञता महसूस नहीं करते हैं. उन्हें यहां क्या-कुछ मिला है. उम्मीद करिए कि वो शांति के साथ यहां से निकल जाएं और अपने उल्टे रास्तों पर चलने वाली सोच को खुद तक ही सीमित रखें. एक्टर इकबाल खान ने लिखा, 'ज़ायरा वसीम एक्टिंग छोड़ना चाहती हैं इसमें बड़ी बात क्या है, ये उनकी च्वॉइस है. हो सकता है कि वो जो कर रही थी वो गलत था और वो उसे नहीं करना चाहती. मैं एक एक्टर हूं, मैं कुछ गलत नहीं कर रहा और ये सब मुझे मेरे धर्म का पालन करने से नहीं रोकता. वही रजा मुराद ने कहा कि उनका निर्णय मंजूर है. लेकिन इसे धर्म से जोड़ना बिल्कुल गलत है.
ये भी पढ़ेंः अर्जुन कपूर ने मलाइका के लिए लिखा लव नोट- शी हैज़ माय हार्ट! (Hot Date Night: She Has My Heart… Arjun Kapoor Goes Romantic With Malaika Arora)