बालिका वधू की छोटी सी आनंदी ने घर-घर में अपनी पहचान इस तरह बनाई थी कि लोग उन्हें आज भी आनंदी के नाम से ज़्यादा जानते हैं. लेकिन अब ये छोटी आनंदी यानी अविका गौर हो चुकी हैं बड़ी और जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट में नज़र आएंगी. इसी फ़िल्म को लेकर वो काफ़ी चर्चा में भी हैं.
लेकिन इसी दौरान उनका दर्द भी छलक आया. अविका ने खुलासा किया कि उन्हें फ़िल्म किसी का भाई किसी की जान से रातों रात रिप्लेस कर दिया गया. अविका ने यह भी साफ़ किया कि फ़िल्म उन्होंने नहीं छोड़ी थी बल्कि उन्हें बाहर कर दिया गया था. एक्ट्रेस ने कहा कि सब कुछ हो चुका था. पेपर वर्क भी फ़ाइनल हो चुके थे, बस साइन करना बाक़ी था, लेकिन फिर उनको कॉल आया और कहा गया कि उनकी जगह किसी और को फ़िल्म के लिए साइन कर लिया है.
अविका का कहना है कि ऐसा क्यों हुआ ये मुझे नहीं पता लेकिन मुझे आभास हो रहा था कि ऐसा हो सकता है, क्योंकि ठीक ऐसा ही फ़िल्म अंतिम: द फ़ाइनल ट्रुथ के वक़्त भी हुआ था. इस फ़िल्म से। ही रातों रात उनको बाहर कर दिया गया था.
अविका ने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं क्योंकि उनकी अपनी वजहें रही होंगी जो वो बेहतर जानते हैं. लेकिन हां दुख तो हुआ था क्योंकि ऐसा दूसरी बार हुआ तो लगा कि काश ऐसा दूसरी बार न होता.
मुझमें भी भावनाएं हैं, आख़िर इंसान हूं. लेकिन वो भी अपनी जगह सही हैं. मैं उनको ग़लत नहीं कह रही, क्योंकि उनको भी यह निर्णय लेना होता है कि रोल के लिए कौन बेहतर और सही होगा, वो कास्टिंग को लेकर अपनी तरह से निर्णय लेते हैं, क्योंकि उन्हें समझदारी से चुनाव करना होता है कि किस रोल के लिए कौन बेहतर होगा. वो अपनी जगह सही हैं.