Close

अविका गोर, हिना खान, महिमा मकवाना, कांची सिंह से लेकर सारा खान तक… बहुत छोटी उम्र में बहू का रोल निभाया है इन 8 टीवी एक्ट्रेस ने, एक की उम्र तो सिर्फ 12 साल थी (Avika Gor, Hina Khan, Mahima Makwana, Kanchi Singh, Sara Khan… These 8 TV Actresses Played Role Of Bahu At Very Young Age)

टीवी की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में बहू का रोल करके दर्शकों को हैरान कर दिया. टीवी जगत की ये अभिनेत्रियां एक्टिंग, लुक्स और कमाई हर मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. टीवी इंडस्ट्री अब बहुत बड़ी हो गई है इसलिए यहां बहुत छोटी उम्र के कलाकार बड़े रोल करते हैं और नाम व पैसा दोनों कमाते हैं. हम आपको बता रहे हैं अविका गोर, हिना खान, महिमा मकवाना, कांची सिंह से लेकर सारा खान तक… टीवी की ऐसी 8 अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में बहू का रोल निभाया है और उनकी एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई है.

TV Actresses Played Role Of Bahu

1) अविका गोर
बाल विवाह पर आधारित बहुत ही लोकप्रिय सीरियल 'बालिका वधू' की आनंदी यानी अविका गोर को कौन नहीं जानता. अविका गोर ने 'बालिका वधू' सीरियल में तो शानदार अभिनय किया ही है, उसके बाद 'ससुराल सिमर का' सीरियल में अविका ने जब रोली का किरदार निभाया था, तब भी उनकी उम्र मात्र 15 वर्ष थी और इस सीरियल में अविका का रोल दर्शकों को बहुत पसंद आया. इसके बाद अविका ने कई टीवी शोज़ में काम किया है.

Avika Gore
Avika Gore

2) महिमा मकवाना
'सपने सुहाने लड़कपन के' सीरियल में रचना का रोल निभा चुकी महिमा मकवाना की एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई. आपको जानकर हैरानी होगी कि महिमा ने जब इस सीरियल में एक बहू का रोल निभाया था, तब उनकी उम्र मात्र 13 साल थी.

Mahima Makwana

3) कांची सिंह
टीवी जगत की कम उम्र में अधिक लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में कांची सिंह का नाम भी शामिल है. कांची सिंह ने मात्र 16 साल की उम्र में सीरियल 'और प्यार हो गया' में अवनि का किरदार निभाया था. कांची सिंह ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल के अलावा अन्य कई टीवी शोज़ में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें: टीवी सीरियल की 15 फेमस जोड़ियां, आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी है? (15 Most Popular On-Screen Jodis Of Indian TV Serial)

Kanchi Singh

4) सारा खान
'बिदाई' सीरियल में भोली-भाली साधना का किरदार निभाने वाली सारा खान ने जब इस सीरियल में साधना बहू का किरदार निभाना शुरू किया था, उस समय सारा की उम्र मात्र 17 साल थी.

Sara Khan

5) हिना खान
टीवी की सबसे पॉपुलर बहू हिना खान ने जब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाया था, उस वक़्त हिना की उम्र सिर्फ 18 साल थी. ये सीरियल लोगों को इतना पसंद आया कि सालोंसाल दर्शक इसे देखते रहे और इसी के साथ-साथ हिना खान की लोकप्रियता भी बढ़ती गई.

Hina Khan

6) शिवशक्ति सचदेव
'सबकी लाडली बेबो' सीरियल में बेबो का किरदार निभाकर घर-घर चहेती बन जाने वाली शिवशक्ति सचदेव ने जब इस सीरियल में बहू का किरदार निभाया था, उस वक़्त उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी. इसके बाद शिवशक्ति सचदेव ने कई टीवी शोज़ में काम किया.

यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी, सुशांत सिंह राजपूत, ऋत्विक धनजानी से लेकर अंकिता लोखंडे तक एकता कपूर के शो के सेट पर हुआ इन टीवी स्टार्स को प्यार (7 TV Couples Who Fell In Love On The Sets Of Ekta Kapoor’s Shows)

Shivshakti Sachdev

7) क्रिस्टल डिसूजा
'एक हजारो में मेरी बहना है' सीरियल में बड़ी बहन जीविका का किरदार निभाने वाली क्रिस्टल डिसूजा ने इस सीरियल में जब सीधीसादी बहू का किरदार निभाया था, उस वक़्त उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी.

Crystal D'Souza

8) प्रत्युषा बनर्जी
'बालिका वधू' सीरियल की पहली बड़ी आनंदी यानि प्रत्युषा बनर्जी को जब इस रोल के लिए चुना गया था, तब उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी. इस रोल के बाद प्रत्युषा बनर्जी घर-घर में मशहूर हो गई थीं.

Pratyusha Banerjee

Share this article