'बालिका वधू' टीवी का एक ऐसा शो रहा है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इस सीरियल के लिए लोगों की दीवानगी का आलम तो यह था कि शो के टेलीकास्ट होने से पहले ही परिवार के सभी लोग टीवी स्क्रीन के सामने बैठ जाते थे. अगर यह सीरियल आपका भी पसंदीदा रहा है और आज भी आप इसे मिस करते हैं को आपके लिए खुशखबरी है. जी हां, अविका गौर की 'बालिका वधू' की टीवी पर वापसी होने जा रही है और यह सीरियल एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. अविका गौर ने खुद यह खुशखबरी इंस्टाग्राम के ज़रिए अपने फैन्स को दी है.
आपको बता दें कि अविका गौर की 'बालिका वधू' का पहली बार प्रीमियर 21 जुलाई 2008 को किया गया था, जिसके बाद साल 2016 तक इस सीरियल के 2 हजार से भी ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट किए गए. इस सीरियल को न सिर्फ दर्शकों ने खूब पसंद किया, बल्कि इसके तमाम कलाकारों को भी सर-आंखों पर बिठाया. अब एक बार फिर यह सीरियल कलर्स टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है. अविका गौर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने आंनदी वाले किरदार की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है- "It’s back.. on @colorstv & @antv_official #grateful #balikavadhu (sic)."
इससे पहले हाल ही में कलर्स टीवी ने यंग अविका गौर की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें अविका दुल्हन के लिबास में नज़र आ रही थीं. इस तस्वीर के साथ चैनल ने उल्लेख किया कि शो को फिर से प्रसारित किया जाएगा. इसके साथ ही शो के टेलीकास्ट का भी समय बताया गया. उन्होंने कैप्शन दिया- 'जग्या की नई बिंदणी का स्वागत करने आ रहे हैं ना आप! देखिए बालिका वधू फिर से, शाम 4.30 बजे सिर्फ कलर्स पर…'
बात करें बालिका वधू सीरियल की तो यह शो ग्रामीण राजस्थान की एक बालिका वधू के जीवन, उसके संघर्ष और उसकी यात्रा को दर्शाता है. इस सीरियल में अविका गौर, दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी, शशांक व्यास, अविनाश मुखर्जी, सुरेखा सीकरी, माही विज और अन्य कई कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. इस शो के कलाकारों ने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह भी बनाई है.
शो में आनंदी की भूमिका को लेकर अविका गौर ने कहा था कि बालिका वधू उनके लिए एक फिल्म स्कूल की तरह था. अविका की मानें तो बालिका वधू ने उनकी ज़िंदगी को पूरी तरह से बदल दिया था और उन्हें इसी शो के दौरान बहुत सी चीजें सीखने का मौका भी मिला. अविका जब 9 साल की थीं, तभी उन्होंने इस शो के साथ अपना टेलीविज़न डेब्यू किया था. अविका के लिए इस शो में काम करना एक शौक और जुनून था, जिसने उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया. बालिका वधू एक फिल्म स्कूल की तरह था, जहां सीरियल की आनंदी ने अभियन की बारीकियां सीखीं.
गौरतलब है कि 'बालिका वधू' के अलावा अविका गौर को 'ससुराल सिमर का' में भी देखा जा चुका है. इसके अलावा रोहित शेट्टी की 'खतरों के खिलाड़ी 9' में भी वो नज़र आ चुकी हैं. अविका को आखिरी बार छोटे पर्दे के तेलुगु शो 'सिक्स्थ सेंस एस3' में देखा गया था. इन दिनों अविका अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन और अपने बॉयफ्रेंड को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.