बीते 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है. हमले के बाद से पर्यटकों ने कश्मीर जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं. इन सबके बीच बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी( Atul Kulkarni) हाल ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पहुंचे हैं. एक्टर ने अपने पहलगाम विजिट (Pahalgaam Visit) की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए देश के लोगों के नाम शांति और अमन का संदेश (Messge Of Peace) भी दिया है.

कश्मीर के पहलगाम इलाके में पिछले दिनों जिस बेहरमी से पर्यटकों की गोली मार कर हत्या की, उसके बाद से कोई भी पर्यटक वहाँ जाने को तैयार नहीं है. हमेशा पर्यटकों से खचाखच रहने वाला पहलगाम वीराना सा पड़ा है.

हाल ही में आतंकी हमले के बाद एक्टर अतुल कुलकर्णी कश्मीर पहुंचे. उन्होंने पहलगाम का दौरा किया. पहलगाम पहुंचकर एक्टर ने दिखाया कि अब कश्मीर और पहलगाम का क्या हाल है.

आतंकी हमले के बाद पूरे देश के लोगों ने कश्मीर की बुकिंग कैसल कर दीं. जैसे ही इस बात की भनक अतुल कुलकर्णी को लगी तो उन्होंने कश्मीर जाने का फैसला लिया.

एक्टर ने अपने कश्मीर विजिट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इन तस्वीरें और वीडियो में कश्मीर की असलियत सामने आ रही हैं.

एक वीडियो में एक लड़का तिरंगा हाथ में लेकर चलता हुआ दिखाई दे रहा है. एक्टर ने वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात की.

एक तस्वीर पर शायरी करते हुए अतुल ने लिखा- ये भारत की संपत्ति है. हिम्मत डर से भारी है. ये भारत की संपत्ति है. नफरत की जगह प्यार ने ले ली है. चलो कश्मीर चलते हैं. चलो सिंध, झेलम किनारे चलते हैं. मैं आया हूँ, तुम भी आओ.

एनआई से बात करते हुए अतुल ने कहा - जब मुझे पता चला कश्मीर में 90 प्रतिशत टूरिज़्म कैंसिल हो गया है तब मैंने सोचा कि ऐसा कर के हम आतंकवादियों को संदेश दे रहे हैं कि हम डर गए और कश्मीर नहीं आएंगे.

मैं ऐसा संदेश देना चाहता था कि यह कश्मीर हमारा है और हम यहां आएंगे, मैं मुंबई में बैठकर यह नहीं कह सकता था इसलिए मैं यहां आया हूं.


