सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी पिछले कई दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को लम्बे समय से डेट कर रही हैं और खबरों की मानें तो दोनों दो दिन बाद यानी 23 जनवरी को शादी (Athiya Shetty Wedding) के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि उनकी ओर से इस बारे में अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन दोनों की शादी को लेकर सारी डिटेल्स (Athiya Shetty Wedding details) सामने आ चुकी है. शादी कहां, कब हो रही हैं और क्या क्या तैयारी हो चुकी है, इन सारे सवालों के जवाब मिल चुके हैं.
आज से शुरू हो जाएंगे प्री वेडिंग फंक्शन
तो आपको बता दें कि सुनील शेट्टी की ओर से बिटिया की शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अथिया के शादी के रस्में (Athiya Shetty pre Wedding functions) आज से ही शुरू हो रही हैं, जो मुंबई के उनके घर में की जाएगी. इसके लिए सुनील शेट्टी और केएल राहुल दोनों के बंगले दुल्हन की तरह सज चुके हैं. दूल्हा दुल्हन भी तैयार हैं और आज उनकी रस्मों की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि अथिया और राहुल के परिवार से फिलहाल ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
देखें खंडाला का वो बंगला जहां दोनों लेंगे सात फेरे
अथिया और केएल राहुल की बिग वेडिंग सुनील शेट्टी के आलीशान खंडाला (Suniel Shetty's Khandala house) वाले बंगले में होगी. देखें सुनील शेट्टी के उस बंगले की कुछ तस्वीरें जहां अथिया और केएल राहुल की ड्रीम वेडिंग होने जा रही है.
22 जनवरी को होगी मेहंदी
अथिया और केएल राहुल की मेहंदी की रस्म भी खंडाला वाले इसी बंगले में 22 जनवरी को होगी. इस रस्म में दोनों की फैमिली और क्लोज़ रिलेटिव और फ्रेंड्स ही शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि अथिया और केएल राहुल दोनों ही ज्यादा प्री वेडिंग फंक्शन नहीं करना चाहते.
सिर्फ 100 मेहमान शामिल होंगे
अथिया-राहुल की शादी डेट तो सामने आ ही चुकी है. दोनों दो दिन बाद 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों की शादी बहुत ही प्राइवेट अफेयर होगा. बताया जा रहा है कि इस शादी में सिर्फ 100 शामिल होंगे. फैमिली की तरफ से इस 100 लोगों को न्यौता भेजा जा चुका है, जिसमें सलमान खान, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, जैकी श्रॉफ से लेकर अक्षय कुमार और बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हैं.
गेस्ट फोन नहीं ले जा सकते, न ही फोटो पोस्ट कर सकते हैं
सुनील शेट्टी ने शादी को प्राइवेट बनाने के लिए प्राइवेसी का भी खास ख्याल रखा है और मेहमानों को पहले से ही हिदायत दी जा चुकी है. बताया जा रहा है कि सभी मेहमानों को पहले से ही हिदायत दी गई है कि वे तस्वीरें पोस्ट न करें. इसके अलावा सभी मेहमानों के फोन दूर रखे जाएंगे ताकि कोई तस्वीर न क्लिक करें. एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कुछ हफ्तों बाद एक बड़ी पार्टी भी रखी जा सकती है.