सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty pregnancy) प्रेग्नेंट हैं. आथिया और उनके क्रिकेटर पति केएल राहुल (KL Rahul) शादी के बाद पहले बच्चे को वेलकम करनेवाले हैं और बेसब्री से बेबी के आने का इंतजार कर रहे हैं. आथिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पति केएल राहुल और टीम इंडिया को चीयर करने पहुंची हैं. अब आथिया ने एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट (Athiya Shetty flaunts baby bump) करती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने एक खास नोट भी शेयर किया है.
आथिया और केएल राहुल ने नवंबर में एक पोस्ट शेयर करके प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. कपल ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपने ये गुड न्यूज शेयर की थी. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही आथिया ने सोशल मीडिया और मीडिया से दूरी बना रखी है. लेकिन कुछ दिनों पहले आथिया का अनुष्का शर्मा के साथ स्टेडियम से बाहर निकलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई थीं.
और अब आथिया ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए खुद एक वीडियो (Athiya Shetty shares video) शेयर किया है. न्यू ईयर के मौके पर अथिया शेट्टी ने कुछ मोमेंट्स शेयर किए हैं, जिसमें पति राहुल के साथ बेबी बंप की फोटोज भी हैं. पहली तस्वीर मोनोक्रोम फोटो है, जिसमें वो राहुल का हाथ थामे उनके कंधे पर सिर रखे नजर आ रही हैं. आथिया ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो पति का हाथ थामे धीरे धीरे वॉक करती दिख रही हैं. वीडियो में उनका बेबी बंप साफ साफ देखा जा सकता है.
अथिया शेट्टी ने एक पोस्ट में खूबसूरत बात भी लिखी. उन्होंने लिखा, "जिंदगी की रफ्तार को थोड़ा धीमा करें, लोगों की दुआओं के बारे में सोचें, दिल की सुनें फिर नई शुरुआत में विश्वास रखें." इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "2025 मुझे तुम्हारा इंतजार है." इस तरह आथिया ने इशारा कर दिया है कि उन्हें बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि 2025 में उनकी डिलीवरी होनी है.
आथिया का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी इस पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें एक बार फिर बधाइयां दे रहे हैं.
बता दें कि आथिया और राहुल ने साल 2023 में सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी. अब शादी के दो साल बाद दोनों पैरेंट्स बननेवाले हैं.