Good News! असिन बनी मॉमी, बेटी को दिया जन्म, अक्षय कुमार ने शेयर की पिक्चर (Asin And Rahul Sharma Blessed With A Baby Girl!)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
ऐक्ट्रेस असिन (Asin) बन गई हैं मॉमी. अपने बर्थ डे से दो दिन पहले यानी 24 अक्टूबर को असिन ने प्यारी-सी बच्ची को जन्म दिया है. असिन का ये बेस्ट बर्थडे गिफ्ट होगा, क्योंकि उनका जन्मदिन 26 अक्टूबर को है. असिन ने ये ख़ुशखबरी अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने लिखा, उन्होंने लिखा, "अपनी बेटी के आने की ख़बर बताते हुए बेहद ख़ुशी महसूस हो रही है. आप सभी की दुआओं और प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. यह मेरा बेस्ट बर्थडे गिफ्ट है."
यह भी पढ़ें: ईशा देओल की बेटी का नाम है बेहद प्यारा, नानी हेमा मालिनी ने बताया नाम!
बधाई देने के लिए असिन के बेस्ट फ्रेंड अक्षय कुमार उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. असिन और राहुल शर्मा की बेटी को गोद में लिए हुए अक्षय ने अपनी पिक्चर भी शेयर की. अक्षय असिन और उनके पति राहुल शर्मा दोनों की बेहद अच्छे दोस्त हैं और इनकी शादी में अक्षय बेस्ट मैन भी बने थे.
[amazon_link asins='B004RFQDNC,B00PSQQZ3W,B01C9OA9E6,B071Y4XG1D' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='d51f75d4-b945-11e7-9799-8d5625f806ab']