Close

देखिए रुबीना दिलैक का डॉल लुक, आर्टिस्ट ने बनाई रुबीना दिलैक की खूबसूरत डॉल, ऐश्वर्या राय, कंगना रनौत, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही का डॉल लुक देखकर हैरान रह जाएंगे आप (Artist Creates A Doll Out Of Rubina Dilaik Saree Look, Aishwarya Rai, Kangana Ranaut, Madhuri Dixit, Nora Fatehi Doll Looks Are Awesome)

'बिस बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक के साड़ी लुक की खूबसूरत डॉल एक आर्टिस्ट ने बनाई है, जिसे देखकर अभिनेत्री बहुत खुश हैं. इस आर्टिस्ट ने ऐश्वर्या राय, कंगना रनौत, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही जैसी कई अभिनेत्रियों का डॉल लुक भी बनाया है, जिसे देखकर हैरान रह जाएंगे आप.

Rubina Dilaik

टीवी की खूबसूरत अभिनेत्री रुबीना दिलैक के साड़ी लुक की खूबसूरत डॉल एक आर्टिस्ट ने बनाई है, जिसे रुबीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए 'wow' लिखा है. रुबीना की ये साड़ी लुक वाली डॉल बहुत खूबसूरत दिख रही है.

Rubina Dilaik

बता दें कि रुबीना दिलैक की ये खूबसूरत डॉल Nigydolls इंस्टा अकाउंट पर है और ख़ास बात ये है कि इस आर्टिस्ट ने ऐश्वर्या राय, कंगना रनौत, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही जैसी कई अभिनेत्रियों का डॉल लुक भी बनाया है और ये सभी डॉल बहुत सुंदर दिख रही हैं. आप भी देखिए बॉलीवुड की इन खूबसूरत अभिनेत्रियों का डॉल लुक:

बता दें कि इससे पहले भी कई आर्टिस्ट ने सेलिब्रिटीज़ के डॉल वर्जन बनाए हैं और रुबीना दिलैक ने जब अपने डॉल वर्जन इंस्टाग्राम पर शेयर किया, तो एक बार अन्य अभिनेत्रियों के डॉल वर्जन भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं.

यह भी पढ़ें: अपूर्व अग्निहोत्री ने कहा ‘अनुपमा’ शो को अलविदा, लिखा ये इमोशनल पोस्ट, फैन्स ने पूछा क्यों जा रहे हो (Anupamaa Actor Apurva Agnihotri Quit Show, Shares Emotional Post, Thanks Producer Rajan Shahi For A Beautiful Journey)

madhuri dixit
kangana ranaut

आपको रुबीना दिलैक और अन्य अभिनेत्रियों के डॉल वर्जन कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

nora fatehi
aishwarya rai

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article