Link Copied
BB 11 shocker: अर्शी ख़ान हुईं घर से बाहर, विकास गुप्ता सेमी फाइनल में (Arshi Khan evicted from the house; Vikas Gupta enters semi-final)
बिग बॉस 11 में लगातार दूसरे हफ़्ते बड़ा उलटफेर देखने को मिला. दर्शकों ने शो की सबसे इंटरटेनिंग कंटेस्टेंट अर्शी ख़ान को घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हर किसी को लग रहा था कि पुनीश या आकाश में से कोई एक घर से बाहर जाएगा, लेकिन इस बार बाज़ी पूरी तरह से पलट गई.
अर्शी को सबसे कम वोट मिले और उन्हें सलमान ख़ान ने घर से बाहर जाने के लिए कहा. आपको याद दिला दें कि इस हफ़्ते नॉमिनेशन के बारे में बात करने से दंड स्वरुप हिना ख़ान को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेटेड था.
पहले सलमान ख़ान ने घोषणा की कि शिल्पा शिंदे, अाकाश दद्लानी और विकास गुप्ता सुरक्षित हैं, इसके बाद प्रियांक और लव त्यागी का नंबर आया. अर्शी के एविक्शन के बारे में सुनते ही भावुक हो गए. यहां तक कि अर्शी को विदाई देते समय शिल्पा शिदें की आंखों में भी आंसू देखे गए. हितेन तेजवानी के बाद यह बिग बॉस 11 का दूसरा सबसे बड़ा शॉकर था. आपको बता दें कि 12 हफ़्तों में अर्शी सिर्फ़ दो बार ही नॉमिनेट हुई थीं. अपने एविक्शन के बाद इस बारे में बात करते हुए अर्शी ने कहा कि बिग बॉस में मेरी अब तक की जर्नी बहुत अच्छी रही. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं इतनी दूर तक आ पाऊंगी. एविक्शन के बाद उन्हें बिग बॉम के रूप में स्पेशल पावर मिला. जिसमें उसे अधिकार मिला कि वे किसी दो सदस्यों को सेमी फाइनल में डायरेक्टली भेज सकती हैं. उन्होंने विकास और प्रियांक का नाम लिया.
ये भी पढ़ेंः अनुष्का की गोद में कौन है ये क्यूट बेबी?
[amazon_link asins='B006LXBFGI,B00PCD2AVC,B00PCD21HK,B00PFCSS8E' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='3d322902-e937-11e7-b01e-39cbd7a77a25']