Close

सिंगर अरमान मलिक ने यूट्यूबर आशना श्रॉफ से सीक्रेटली रचाई शादी, नए साल पर फैंस को दिया सरप्राइज़, शादी की तस्वीरें शेयर करके लिखा: तू ही मेरा घर (Armaan Malik ties the knot with YouTuber Aashna Shroff, shares the first glimpses of wedding on social media, Writes: Tu hi mera ghar)

'बोल दो ना जरा' और 'पहला प्यार...' सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) के फैंस के लिए खुशखबरी है. सिंगर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और फैशन इन्फ्लुएंसर- यूटुबर आशना श्रॉफ (Aashna Shroff) संग शादी कर (Armaan Malik's wedding) ली है. सिंगर ने शादी की तस्वीरें शेयर कर खुद ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर करके फैंस को नए साल पर बड़ा सरप्राइज़ दिया है.

म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक के भतीजे और सिंगर अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना संग इंटीमेट सेरेमनी में वेडिंग (Armaan Malik ties knot with girlfriend) कर ली है. दोनों ने ज्वाइंट पोस्ट शेयर करके वेडिंग अनाउंस करके फैंस के साथ गुड न्यूज़ शेयर की है. 

अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तमाम रस्मों की तस्वीरें पोस्ट (Armaan Malik shares glimpses of wedding) करते हुए अपनी दुल्हनिया पर खूब सारा प्यार लुटाया है और एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, 'तू ही मेरा घर...' 

लुक की बात करें तो शादी में अरमान पिंक कलर की शेरवानी और मैचिंग की पगड़ी पहनी थी और दूल्हे के रूप में बेहद जंच रहे थे. अरमान की दुल्हनिया आशना ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था, जिस पर उन्होंने अपने दूल्हे के शेरवानी के साथ ट्विनिंग करते हुए पिंक कलर का दुपट्टा पेयर किया था. इन तस्वीरों में फॉरएवर एक दूजे का होकर दोनों इतने खुश लग रहे हैं जो उनके चेहरे पर साफ झलक भी रही है.

अरमान और आशना श्रॉफ की जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. उनकी शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रही हैं. फैंस और तमाम सेलेब्स न्यूली मैरिड कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं.

सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लवलेडी आशना श्रॉफ से 22 अक्टूबर 2023 को ऑफिशियल तौर पर सगाई की थी. सगाई के खूबसूरत पलों को सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जहां तक अरमान मलिक की लेडी लव आशना श्रॉफ की बात है तो वो पेशे से यूट्यूबर, ब्लॉगर, सोशल मीडिया सेलिब्रेटी हैं. वह फैशन और ब्यूटी से जुड़े व्लॉग्स बनाती हैं. आशना अरमान से दो साल बड़ी हैं.

दोनों 2017 में एक-दूसरे से मिले थे, लेकिन दोनों के बीच कुछ प्रॉब्लम के चलते दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद साल 2019 में दोनों एक बार फिर मिले और तब से दोनों रिलेशनशिप में हैं, दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश भी नहीं की और अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते थे और एक दूसरे पर प्यार लुटाते रहते थे.

Share this article