तलाक़ के बाद अर्जुन रामपाल को मिला नया प्यार, देखें पिक्स (Arjun Rampal Finds Love In This Actress-Model, Post-Divorce With Mehr)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल (Arjun Rampa) और उनकी पत्नी (Wife) मेहर जेसिया (Mehr Jessia) ने 20 साल की शादी के बाद मई 2018 में तलाक़ ले लिया. उनकी शादी 1998 में हुई थी और उनकी महिका रामपाल और मायरा रामपाल नामक दो बेटियां भी हैं. लेकिन लगता है कि तलाक़ के कुछ महीनों के अंदर की अर्जुन को नया प्यार मिल गया है.
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. अर्जुन हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ फ्रांस में छु्ट्टियां मनाते देखे गए. गैब्रिएला साउथ अफ्रिकन एक्ट्रेस हैं और पिछले साल हुए एक सर्वे में 100 सबसे सेक्सी महिलाओं में उनका नाम भी शामिल किया गया था. इसके अलावा वे मिस IPL बॉलीवुड भी चुनी जा चुकी हैं और उन्होंने डेक्कन चार्जर्स का प्रतिनिधित्व भी किया है.
हालांकि न तो अर्जुन, न ही गैब्रिएला ने हॉलिडे की पिक्चर्स शेयर की, लेकिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट से क्लीयर है कि दोनों एक ही जगह पर छुट्टियां मना रहे हैं. फ्रांस से छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद दोनों मुंबई में एक साथ डिनर डेट पर भी गए थे.
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 12ः इस कंटेंस्टेंट ने जीत लिया सलमान का दिल, जानिए क्यों? ( Big Boss 12: Salman Khan Is Highly Impressed By This Contestant)