‘संदीप और पिंकी फरार’ का फर्स्ट लुक रिलीज़, अर्जुन कपूर बने पुलिसवाले (Arjun Kapoor Starrer Sandeep Aur Pinky Faraar’s First Look Out)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अब बनेंगे पुलिसवाले. मुबारकां और हाफ गर्लफ्रेंड में इस साल नज़र आ चुके अर्जुन अब पहनेंगे वर्दी. यशराज बैनर की अगली फिल्म संदीप और पिंकी फरार (Sandeep Aur Pinky Faraar) में अर्जुन एक हरियाणवी पुलिसवाले की भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस फिल्म का निर्देशन दिबाकर बैनर्जी कर रहे हैं. परिणीति चोपड़ा भी फिल्म में होंगी. अर्जुन ने अपनी पहली फिल्म इशकज़ादे परिणीति के साथ ही की थी.
यह भी पढ़ें: ‘टाइगर ज़िंदा है’ में सलमान खान ने यूज़ की 25-30 किलो की ख़ास गन!
ख़बरे हैं कि अर्जुन ने इस फिल्म के किरदार को समझने के लिए काफ़ी मेहनत की है. वो कई पुलिसवालों से मिले भी और पुलिस अकैडमी भी गए थे. अर्जुन ने अपने लुक्स में भी बदलाव किए हैं. मूंछों के साथ वो काफ़ी गुस्सैल पुलिसवाले लग रहे हैं. अब फिल्म में उनका किरदार कैसा होगा, ये तो फिल्म के प्रोमोज़ देखने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल तो फिल्म की शूटिंग शूरू हो रही है. ये फिल्म अगले साल 3 अगस्त को रिलीज़ होगी.
[amazon_link asins='B075GZCMS6,B01MY23GD4,B019XSH9SU,B06Y5QRNGQ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='148da0ab-bec5-11e7-a195-59f7f1a03c76']