Close

बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की सेमी न्यूड फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुई मलाइका अरोरा, लवलेडी को सपोर्ट करते हुए एक्टर ने शेयर किया क्रिप्टिक नोट (Arjun Kapoor Shares Cryptic Note After Getting Trolled For Semi-Nude Pic Posted By Malaika Arora)

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर मॉडल-एक्टर और रियलिटी शो की जज बनी मलाइका अरोरा ने  सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की सेमी न्यूड फोटो शेयर की हैं. इन सेमी न्यूड फोटो के शेयर करने के बाद मलाइका नेटीजेंस उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. मलाइका के ट्रोल होने पर उन्हें बॉयफ्रेंड और एक्टर अर्जुन कपूर ने एक क्रिप्टिक नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

जैसे ही मलाइका अरोरा ने सोशल मीडिया पर अपने मंगेतर अर्जुन कपूर की सेमी न्यूड फोटोज़ इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, तुरंत नेटिज़ेंस की भीड़ छा गई. किसी ने अर्जुन कपूर की सेमी न्यूड फोटोज़ की खूब प्रशंसा की तो किसी ने कपल को सोशल मीडिया पर बहुत बुरा भला कहा. नेटीजेंस ने मलाइका की तो जमकर क्लास  लगाई.

इस फोटो में अर्जुन कपूर पिलो से अपने कमर के निचले हिसे को तकिये से छुपाते हुए दिखाई दे रहे हैं.  एक्टर की इस फोटो उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

इस प्राइवेट फोटो को पोस्ट करने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स मलाइका अरोरा को बरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.

इसी के एवज में एक्ट्रेस के मंगेतर अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक नोट शेयर किया है. अर्जुन कपूर ने नोट में लिखा- अटेंशन से ऊपर शांति को चुनें और मौन रहें.

बता दें कि मलाइका ने अर्जुन कपूर की सेमी न्यूड फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा-माय वेरी लेजी बॉय. इस फोटो में अर्जुन कपूर काउच में बैठे हुए बहुत ही  रिलेक्स मूड में दिखाई दे रहे हैं. पोज़ देते हुए उन्होंने अपने हाथों को ऊपर की तरफ खुला छोड़ा हुआ है. अर्जुन कपूर ने इस पोस्ट की अपनी स्टोरी में हार्ट वाले इमोजी के साथ रिशेयर भी किया है

Share this article