Close

अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग अपने रिलेशनशिप को लेकर किया खुलासा, बोले- इन तीन चीजों पर टिका है हमारा रिश्ता (Arjun Kapoor on His Relationship With Malaika Arora, Said- It Rests on These Three Things)

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की लव स्टोरी से भला कौन वाकिफ नहीं है. दोनों के रिलेशनशिप की खासियत तो यह है कि भले ही दोनों एक-दूसरे के पास हों या दूर, लेकिन न तो उनके प्यार में कोई कमी आती है और न ही रिश्ते में किसी तरह की कोई कड़वाहट. दोनों अक्सर एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने के जैसे मौके तलाशते रहते हैं. हाल ही में अर्जुन और मलाइका ने एक-दूसरे को खास अंदाज़ में वैलेंटाइन डे विश किया था, दोनों को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि हर गुज़रते दिन के साथ उनका रिश्ता और भी मज़बूत होता जा रहा है. यहां तक कि हाल ही में अर्जुन कपूर ने मलाइका संग अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा था कि उनका रिश्ता तीन चीज़ों पर टिका हुआ है, चलिए जानते हैं आखिर वो कौन सी तीन चीज़ें हैं?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अर्जुन कपूर हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने मलाइका के साथ अपने रिलेशनशिप समेत ट्रोलिंग और अन्य कई मुद्दों पर खुलकर बात की. दरअसल, मलाइका अरोड़ा जहां 48 साल की हैं तो वहीं अर्जुन कपूर 36 साल के हैं. उम्र में 12 साल छोटे होने के कारण अर्जुन को मलाइका के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन की शादी पर अरबाज खान ने दिया मजेदार रिएक्शन, जानकर हैरान हो जाएंगे आप (Arbaaz Khan Gave A Funny Reaction On Malaika Arora And Arjun’s Wedding, You Will Be Surprised To Know)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने को लेकर उन्होंने बताया कि वो इसका सामना कैसे करते हैं? एक्टर ने इंटरव्यू में बताया कि मलाइका से अपने रिलेशनशिप को पब्लिक करने के बाद वो मानसिक तौर पर ट्रोलिंग और लोगों की नेगेटिविटी का सामना करने के लिए तैयार थे. अर्जुन ने बताया कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी में इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं कि उन्हें ट्रोलर्स द्वारा फैलाई गई नेगेटिविटी ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में मलाइका संग अपने रिलेशनशिप को लेकर अर्जुन कपूर ने कहा कि दोनों का रिश्ता सिर्फ तीन चीज़ों पर टिका है और ये तीन चीज़ें प्यार, भरोसा व ईमानदारी है. अर्जुन की मानें तो प्यार, भरोसे और ईमानदारी पर ही उनका रिश्ता मलाइका के साथ टिका हुआ है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं अर्जुन ने अपनी ज़िंदगी के खराब दौर का ज़िक्र करते हुए कहा कि मैंने अपनी लाइफ में पैरेंट्स को अलग होते हुए देखा है, अपनी मां को खोया है, फिर अपने पिता को सौतेली मां श्रीदेवी के निधन के बाद बिखरते हुए देखा है. इन सबसे मुझे यही समझ आया है कि लाइफ बहुत छोटी है और प्यार ही है जो स्थायी है. आप शांत रहकर भी उनके साथ प्यार निभा सकते हैं या फिर उनके साथ खड़े रह सकते हैं, जिन पर आपको भरोसा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, इसमें कोई दो राय नहीं है कि दुनिया के सारे रस्मों-रिवाज़ और बंधनों को तोड़कर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक हो चुके हैं. दोनों अपने रिश्ते और प्यार पर खुलकर बात करने लगे हैं. वैलेंटाइन डे पर ही अर्जुन ने मलाइका के साथ जो तस्वीर शेयर करके कैप्शन लिखा था उससे यह साफ ज़ाहिर होता है कि मलाइका के बिना उनकी ज़िंदगी में खुशियों का कोई मतलब नहीं है. यह भी पढ़ें: जब शाहरुख ने खुद बेची थी अपनी ही फिल्म की टिकटें, काफी दिलचस्प है ये किस्सा (When Shahrukh Himself Sold The Tickets Of His Own Film, This Anecdote Is Quite Interesting)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि मलाइका की पहली शादी अरबाज़ खान के साथ हुई थी. दोनों ने कई सालों तक अपने रिश्ते को अच्छी तरह से निभाया, लेकिन फिर एक ऐसा वक्त भी आया जब उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगी और शादी के करीब 19 साल बाद कपल ने अलग होने का फैसला किया. मलाइका और अरबाज़ साल 2017 में तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए. तलाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर के साथ आगे बढ़ चुकी हैं और फैन्स बेसब्री से दोनों की शादी का इंतज़ार कर रहे हैं.

Share this article