Close

मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप की अफवाहों के बीच पहली बार नज़र आए अर्जुन कपूर, टेंशन में दिखे एक्टर, रिएक्ट करते हुए फैंस बोले- सदमा लगा है क्या (Arjun Kapoor Looks Tense In First Appearance Amid Breakup Buzz With Malaika, Fan Says ‘Sadma Laga Hai)

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के पॉपुलर लव बर्डस मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर के ब्रेक अप की खबरें उड़ रही हैं. इसमें कितनी सच्चाई है. ये तो पता नहीं. लेकिन ब्रेकअप की अफवाहों के बीच अर्जुन कपूर पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए. पहली बार नज़र आए.

इंडस्ट्री के पॉपुलर लव बर्डस अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने ब्रेकअप की ख़बरों को लेकर चर्चा में हैं. दोनों को तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

मलाइका अरोड़ा के स्पोक्सपर्सन ने कपल के ब्रेकअप की अफवाहों को खारिज किया है लेकिन अभी ये अफवाहें हैं खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. पब्लिक प्लेस पर दोनों की सोलो प्रेजेंस और अर्जुन से जुड़ी पोस्ट ने उनके ब्रेकअप की ख़बर को और भी हवा दे दी है.

ब्रेकअप की अटकलों के बीच बीते कल अर्जुन कपूर पहली बार नज़र आए, वो भी क्लिनिक के बाहर. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में अर्जुन कपूर ब्लैक कलर के जॉगर्स पहने हुए दिख रहे हैं. लेकिन उनके फेस ar टेंशन साफ नजर आ रही थी. रिक्वेस्ट करने पर अर्जुन ने एक फैन के साथ सेल्फी भी ली.

साथ ही वहां पर मौजूद पेप्स को भी हाल हिलाकर हाय बोला और पोज दिए. असल में अर्जुन कपूर क्लिनिक से बाहर निकलते समय और अपनी कार में बैठते समय अर्जुन कुछ खोए हुए से लग रहे थे.

वायरल हुए इस वीडियो पर मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के अर्जुन कपूर के टेंस लुक पर बाद नेटीजंस अपना रिएक्शंस दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि उम्मीद है वे ठीक हैं तो किसी ने लिखा है अर्जुन सदमे में लग रहे हैं.

Share this article