अंशुला ने मां को याद करके लिखा भावुक संदेश, अर्जुन कपूर ने दिया ये जवाब (Arjun Kapoor Calms Sister Anshula As She Remembers Their Mom)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
ऐसा कभी-कभार ही होता है, जब बॉलीवुड के किसी हॉट एंड हैंडसम हीरो को भाई बनाने की इच्छा होती है, लेकिन अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को देखकर ऐसा ही महसूस होता है. वे जिस तरह अपनी बहनोंं, अंशुला कपूर (Anshula Kapoor), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ हर सुख-दुख में खड़े रहते हैं, उसे देखकर लगता है कि उन्हें बेस्ट ब्रदर का अवॉर्ड मिलना चाहिए.
हालांकि उनकी ज़िंदगी आसान नहीं रही है. कम उम्र में ही उनके माता-पिता अलग हो गए. करियर की शुरुआत के पहले ही मां की मौत हो गई, लेकिन इन समस्याओं के बावजूद उन्होंने बड़ी समझदारी से ख़ुद को और अपने परिवार को संभाला. ख़ासतौर पर श्रीदेवी की मौत के बाद उनका अलग ही रूप देखने को मिला. आपको बता दें कि 2012 में अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर की मां मोना कपूर की असमय मौत हो गई, वे कैंसर से जूझ रही थीं. उसके बाद से ही अर्जुन कपूर और अंशुला एक-दूसरे का सहारा बने हुए हैं. शायद पिछले दिनों अंशुला बहुत अकेला महसूस कर रही थीं. उन्हें अपनी मां की याद आ रही थी. मां को याद करत हुए उन्होंने बहुत इमोशनल इंस्टाग्राम पर इमोशनल मैसेज पोस्ट किया.
उन्होंने अपनी मां की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'लौट आओ न मां...क्या आप कभी इतने बड़े हो सकते हैं कि आपको मां की बांहों में भर जाने की ज़रूरत महसूस न हो? अडल्ट होने के नाते यह काफी मुश्किल है, लेकिन यह किसी-किसी दिन और भी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक दिन आज का है, जहां बस मैं चाहती हूं कि मैं उनके साथ बैठकर कढ़ी चावल खा सकूं और उनकी हंसी एक बार फिर सुन सकूं. मैं हमेशा आपको मिस करूंगी मां.'
अपनी बहनों का जी-जान से ख्याल रखने वाले अर्जुन कपूर ने अपनी बहन के इस दर्द को कम करने के लिए मां की पिक्चर की रीपोस्ट करते हुए एक प्यारा सा संदेश भेजा. उन्होंने लिखा कि मुझे पता है कि वो मेरी बहन है और मैं उसे फोन करके अपनी बात कह सकता हूं, लेकिन कभी-कभी पोस्ट करना आसान लगता है. अंशुला तुम्हें हर वक़्त बड़ा बनने की ज़रूरत नहीं है. तुम मुझ जैसे आदमी को जो बड़ा होने के बाद भी हर वक्त बच्चा बना रहता को इतनी अच्छी तरह से संभालती हो और इतना सब करने के बाद भी अपनी समझदारी बनाए रखती हो. कोई बात नहीं. हम चीज़ों को संभाल लेंगे.'