![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/1000684007-655x800.jpg)
- लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है कि हीरो ही नहीं ‘सिंघम अगेन’ फिल्म में विलेन के रूप में भी दर्शकों की सराहना मिली.
- मेरी ज़िंदगी में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया, मुझे मोटिवेट किया. दुनिया में अच्छे लोग और अच्छाइयां हैं, जिस कारण वे आपको सपोर्ट करते हैं.
- हर किसी को कोई न कोई फोबिया रहता ही है. मुझे भी अपनों को खोने का डर हमेशा से रहा. मैंने ज़िंदगी में खोया भी बहुत है, लेकिन अब और नहीं. इसी की हताशा-निराशा मेरे व्यवहार में दिखने लगती है. यूं तो बहुत हिम्मत है, किंतु कुछ मामलों में विचलित हो जाता हूं.
- एक्टर समय के साथ-साथ मैच्योर होता जाता है, मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है. आप वक़्त के साथ बहुत कुछ छोड़ भी देते हैं, जिसे आप लंबे समय से पकड़े बैठे थे. एक उम्र होने पर अपने काम को लेकर बहुत कुछ सीखते चले जाते हैं हम.
- मैंने अपने करियर में अच्छे-बुरे सभी तरह के काम किए. इससे इतने सालों बाद मुझे बेहतर बनने में मदद भी मिली.
- मेरी बहनें अंशुला, जाह्नवी, ख़ुशी ने मुश्किल वक़्त में मेरा भरपूर साथ दिया. वे मेरे साथ खड़ी रहीं. मैं भाई हूं तो मुझे उनका ध्यान रखना है, लेकिन ऐसा भी समय आया जब मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा था. उन्होंने मेरा कमज़ोर पक्ष देखा है. मैं अपनी बहनों को बहुत प्यार करता हूं.
- मेरे जीवन में जाह्नवी-ख़ुशी का होना अच्छा ही रहा है. उनकी परवाह करता हूं. वे बढ़िया कर रही हैं. कह सकता हूं कि दोनों की अच्छी परवरिश हुई है.
- पापा के साथ ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ फिल्म के दौरान काफ़ी समय बिताया था. इसमें अनिल चाचू के साथ एक कबूतर था, जो मुझे बेहद पसंद था, वो मेरा फेवरेट था.
- मैं बारह साल से इंडस्ट्री में हूं. अपने हर अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. अपनी ग़लतियों से भी बहुत कुछ जाना-समझा. मेरी हमेशा से यह कोशिश रही है कि अभिनेता के तौर पर मैं अपने क़िरदार में नयापन व सच्चाई ला सकूं.
- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया हो तो मैंने भी किया तो क्या हुआ?..
- ऊषा गुप्ता
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/1000684031-640x800.jpg)
Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.
Link Copied