
अरिजीत सिंह अपने सुमधुर आवाज़ के लिए ही नहीं, बल्कि अपने नम्र और संस्कारी स्वभाव के लिए भी मशहूर हैं. चंडीगढ़ में हो रहे लाइव कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा ही उन्होंने किया कि हर किसी की ज़ुबां पर उनका नाम है. क़िस्सा कुछ यूं है कि अरिजीत चंडीगढ़ में लाइव परफॉर्म कर रहे थे, तब उनके पिता का वीडियो कॉल आ गया. उस समय वे लापता लेडीज़ फिल्म का सजनी रे… गाना गा रहे थे. इसी दरमियान उन्होंने न केवल अपने पापा के वीडियो कॉल को रिसीव किया, बल्कि दर्शकों की तरफ़ फोन करते हुए बाकायदा बताया कि मेरे पिताजी वीडियो कॉल पर हैं.
https://youtu.be/yTSHH0YC97Y?si=s3VNBKUD8j0s-w6s
अरिजीत की इस सादगी, अपनेपन और मासूमियत पर ऑडियंस को ख़ूब प्यार आया. उन्होंने भी चीयर्स करते हुए अरिजीत की ख़ुशी के साथ इमोशनल होते हुए अपने उत्साह को भी शामिल किया.

ऐसा बहुत कम देखने मिलता है कि बेटा अपने पिता को इतना मान-सम्मान दे कि लाइव परफॉर्म के बावजूद उनके कॉल को अनदेखा न करते हुए रिसीव करे और फैंस के बीच अपनी फीलिंग्स को भी शेयर करें. अरिजीत के इस अंदाज़ पर लोग काफ़ी इमोशनल हो गए. कइयों ने उनके इस व्यवहार की ख़ूब प्रशंसा की. अरिजीत सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो भी देख रहा है, तारीफ़ किए बगैर नहीं रह पा रहा.

अरिजीत सिंह के सिंगिंग करियर की बात करें तो ‘आशिकी 2’ के गाने तुम ही हो… ने उन्हें रातोंरात मशहूर कर दिया था. इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले. इसके बाद उनकी मीठी आवाज़ का जादू ऐसा चला कि उनके प्रशंसकों की तादाद दिनोंदिन बढ़ती ही चली गई. उन्होंने कबीरा.., केसरिया.., मेरे ढोलना… जैसे एक से एक गीत गाए.
फ़िलहाल वे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जियागंज में अपनी पत्नी कोयल रॉय और तीन बच्चों के साथ शांतिपूर्ण जीवन बिता रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरिजीत की रूपरेखा बनर्जी के साथ पहली शादी हुई थी. रिश्तों में दरार आने के बाद अलग होते हुए उन्होंने अपनी बचपन की सहेली कोयल से दूसरी शादी कर ली. कोयल जो पहले से ही शादीशुदा और एक बेटी की मां थीं. लेकिन उनकी पहली शादी उन्हें भी रास नहीं आई और पहले पति से तलाक़ लेने के बाद ही वे अरिजीत से विवाह के बंधन में बंधी. दोनों के दो बेटे जुल व अली और कोयल के पहले पति से एक बेटी है, जोे अरिजीत के परिवार का हिस्सा है. इसी से समझा जा सकता है कि अरिजीत रिश्तों को किस कदर शिद्दत से जीते हैं.

Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.