Close

क्या आपके घर में भी आते हैं नेगेटिव मेहमान? (Are Negative Guests Visiting Your House Too?)

हमारे यहां ’अतिथि देवो भव’की परंपरा है, लेकिन जब यही ’अतिथि’हमारे घर आकर नेगेटिविटी फैलाने लगते हैं तो वो हमारे दुश्मन बन जाते हैं. न चाहते हुए भी हमें उनकी आवभगत करनी पड़ती है. लेकिन इस बात का पता कैसे लगाया जाए कि घर आए मेहमान नेगेटिव सोच वाले हैं या पॉजिटिव. चलिए हम आपको बताते हैं?

कहते हैं कि मेहमान भगवान का रूप होते हैं, जिनके आने से घर का माहौल बदल जाता है. गप्पों और ठहाकों की आवाज़ें, खान-पान का दौर और फुल ऑन मस्ती से पूरा घर भर जाता है, लेकिन कई बार घर में ऐसे मेहमान भी आते हैं, जिनके साथ समय बिताने के बाद हम नकारात्मक भावनाओं से घिर जाते हैं. उनकी नेगेटिविटी से पूरे घर का माहौल ख़राब हो जाता है.

जी हां, ये सौ फीसदी सच है. मेहमान के रूप में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सिर्फ़ नकारात्मक सोच और नकारात्मक भावनाओं से घिरे रहते हैं. ऐसे मेहमान बुरे विचारों और नकारात्मक सोच के साथ घर में दाखिल होते हैं, तो उनकी नेगेटिविटी से पूरे घर की ऊर्जा पॉजिटिव से निगेटिव हो जाती है. ऐसे लोगों का घर में आना किसी को भी अच्छा नहीं लगता है.

वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसे मेहमान नेगेटिविटी का संकेत देते हैं, लेकिन हमारा ध्यान इनकी तरफ बिलकुल भी नहीं जाता है. हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताते हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने घर पर आए नकारात्मक मेहमान की पहचान कर सकते हैं-

कमियां निकालने का टैलेंट

वास्तुशास्त्र के अनुसार- यदि आपके घर आया मेहमान हर चीज़ में कमी निकालने लगे, बात-बात पर आपकी ग़लतियां निकालने तो समझ जाएं कि वह मेहमान सकारात्मक सोच वाला नहीं, बल्कि ’नेगेटिव गेस्ट’ है. अपनी नेगेटिव एनर्जी के साथ उसने आपके घर में प्रवेश किया है. उसकी नेगेटिव एनर्जी का संचार आपके घर में हो रहा है.

टिप्स:

- नेगेटिव मेहमान की बातों को टालने की कोशिश करें.

- उनके साथ सकारात्मक बातें करें.

- जब आप मेहमान की बातें क्रॉस करने लगेंगे तो हो सकता है कि वे ख़ुद ही नकारात्मक बातें करना बंद दें.

घरवालों को असहज महसूस कराना

कई बार घर में ऐसे मेहमान आ जाते हैं, जिनके साथ हम बात करने में असहज महसूस करते हैं. समझ नहीं आता है कि क्या बात करें, क्या कहें? वास्तु के अनुसार नकारात्मक मेहमानों का ‘औरा’बहुत डार्क होता है. जैसे ही वे घर मेंघुसते हैं, घर में नेगेटिव एनर्जी फील होने लगती है.

टिप्स:

- बेहतर होगा कि ऐसे नकारात्मक मेहमानों से थोड़ी-सी दूरी बनाए रखें.

- ऐसे नकारात्मक मेहमानों की नेगेटिव एनर्जी का असर आपकी मेंटेल हेल्थ पर भी हो सकता है.

बातें उगलवाना

घर में मेहमानों के आने पर चाय-पानी और बातों का सिलसिला शुरू हो जाता है. बातचीत के दौरान हम अक्सर घर के

पर्सनल मामले, अपनी मन की बातें, गिले-शिकवे कह देते हैं. जो अच्छे लोग होते हैं, वे आपकी बातों का अच्छा और पॉजिटिव रेस्पॉन्स देंगे. जबकि नकारात्मक सोच वाले लोग बातों ही बातों में आपके राज उगलवाने को कोशिश करते हैं.

टिप्स:

- ऐसे नेगेटिव किस्म के लोगों से अपने मन की बातें और पर्सनल जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए.

- इनकी बातें भी आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकती हैं.

- ऐसे मेहमानों से अलर्ट रहने की ज़रूरत है.

दखल देने की आदत

अधिकतर लोगों की ये आदत होती है कि वे दूसरों के मामलों में दखल देने से चूकते नहीं हैं. कुछ मेहमानों की ये आदत होती है कि वे अपने रिश्तेदारों के घर जाकर उन्हें बिना वजह की सलाह देने लगते हैं. उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए जैसे सुझाव देने लगते हैं. जो कि सही नहीं है.

टिप्स:

- दखल देने वाले मेहमानों से दूर रहें.

- साथ ही ऐसे मेहमानों को अपने घर के मामलों से दूर रखें.

- और इनकी सलाह और सुझावों पर अमल करने की ग़लती भूलकर भी न करें.

निराशावादी रवैया

जो भी नेगेटिव गेस्ट होंगे, वो आपके हर काम, बात और चीज़ पर निराशावादी रवैया दिखाएंगे. आप उसे कितनी भी अच्छी सुख-सुविधा देंगे, लेकिन उनका स्वभाव निराशावादी और रुखा ही रहेगा. वे आपकी किसी भी बात पर खुश नहीं होंगे, बल्कि आप में ही कमी निकालेंगे.

टिप्स:

- ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए ज़रूरी है कि ऐसे निराशावादी लोगों से दूर रहें.

- ऐसे निराशावादी लोगों को खुश करना आसान नहीं होता.

घर की शांति भंग होगी

वास्तु के अनुसार- घर में नेगेटिव गेस्ट के आने से आपके पूरे घर की वाइब्स भी निगेटिव हो जाती है. घर की शांति भंग होती है. घर का चैन और सुकून चला जाता है. नींद नहीं आती है और आती भी है, तो डरावने और नकारात्मक सपने आते हैं.

टिप्स:

- घर में आए हुए ऐसे नेगेटिव मेहमान से दूरी बनाने में ही भलाई है.

- न तो उन्हें अपने घर बुलाएं और न ही उनके घर जाएं.

आप खुद भी बन जाते हैं नेगेटिव

नेगेटिविटी फैलाने वाले मेहमान यदि कई दिनों तक आपके घर में जमे रहते हैं, तो धीरे-धीरे उनकी नेगेटिविटी आप पर हावी होने लगती है और आप भी उनकी तरह नकारात्मक व्यवहार करने लगते हैं. ये बात हमें भी काफी समय बाद महसूस होती है कि ऐसे मेहमान के आने के बाद हमारे व्यवहार में बदलाव आ रहा है, यह इस बात का संकेत है कि आपके घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार हो रहा है.

टिप्स:

- ऐसी स्थिति में तुरंत मेहमान को किसी-न-किसी बहाने से घर से जाने के लिए कहें.

- नकारात्मक सोच वाले लोगों की नेगेटिव वाइब्रेशन भी काफी स्टॉन्ग होती है जो आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकती है. कई बार इसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ने लगता है.

- पूनम कोठारी

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/