बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की अचानक हुई बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया है. लेकिन यहां पर सवाल यह उठ रहा है कि कहीं इस मेकओवर में वेट लॉस करनेवाली मेडिसिन ओज़ेम्पिक का हाथ तो नहीं?
करण जौहर, जूनियर एनटीआर और रैपर बादशाह जैसे नाम अब उन लोगों में शामिल होते जा रहे हैं जिन पर इस दवा के इस्तेमाल करने की अटकलें लगाई जा रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओज़ेम्पिक, जो मूल रूप से शुगर यानी डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए ब्लड शुगर कंट्रोल करने की मेडिसिन है. इसे ही कई लोग फास्ट वेट लॉस करने के लिए उपयोग में ला रहे हैं. इन दिनों फिल्मी सितारों और सेलेब्स के बीच इसे लेकर काफ़ी गहमागहमी है. फिल्म इंडस्ट्री के हस्तियों द्वारा इन दिनों हो रहे बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर गौतम ठक्कर फिल्म्स के शो 'द राइट एंजल' शो में सोनल कालरा ने इस पर दिलचस्प चर्चा की थी. इनके फिटनेस सीक्रेट्स पर भी प्रकाश डाला.

जूनियर एनटीआर की हाल की तस्वीरों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. लोग कयास लगा रहे हैं कि उनका स्लिम अवतार ओज़ेम्पिक की मदद से आया है. हालांकि उनकी टीम ने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है कि यह बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन उनकी प्रशांत नील के साथ आनेवाली फिल्म के लिए किया गया है.
इसके अलावा करण जौहर, जिनका वज़न काफ़ी हद तक घट है. वे भी सोशल मीडिया पर इस पर सफ़ाई दे चुके हैं. उनके अनुसार, उन्होंने कोई शॉर्टकट तरीक़ा नहीं अपनाया है. उन्होंने सही प्रोसीजर अपनाकर और बड़ी मेहनत के साथ अपना वेट लॉस किया है.

हालांकि कई सितारे इन सभी बातों को सिरे से नकार रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इस बहस में मज़ाकिया अंदाज़ में शामिल हो रहे हैं. यहां तक कि एकता कपूर ने तो एक्टर राम कपूर के मेकओवर को लेकर शरारत की. दरअसल, उन्होंने हाल ही में अपना ५५ किलो वज़न घटाया है. एकता ने इशारों ही इशारों में कहीं इसके पीछे यह दवा तो नहीं काम कर रही, कहते हुए चुटकी ली.
जहां अब कुछ फिल्मी सितारे इसे नकार रहे हैं, तो वहीं कुछ अपनी बातों से घुमा-फिरा कर ये संकेत दे रहे हैं कि यह मेडिसिन वेट लॉस होने का कारण हो सकती है. अब सच्चार्ई तो बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर चुके ये शख़्स ही बता सकते हैं. देखते हैं आख़िर कब इस पर से पर्दा उठता है. अब यह अफ़वाहें ही हैं या इसमें कुछ सच्चाई भी है यह तो आनेवाला वक़्त ही बता पाएगा.
फ़िलहाल, इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि ये सितारे वाकई में इस दवा की मदद से वेट लॉस कर रहे हैं. कह सकते हैं कि यह सब केवल अफवाहें हैं, जो फैंस की थ्योरीज़ व इंटरनेट की चर्चाओं से उड़ रही हैं.
