जब से नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद के इस्तीफ़ा दिया है, टीवी वर्ल्ड से कि सिद्धू के कपिल शर्मा शो में वापसी की खबरें आ रही हैं. सोशल मीडिया पर भी मीम्स बनाकर शेयर किए जा रहे हैं और सिद्धू के इस्तीफे के बाद लोग कह रहे हैं कि अब अर्चना की कुर्सी खतरे में है. इतना ही नहीं लोग कह रहे थे कि अर्चना को अब शो से छुट्टी का डर सताने लगा है. लेकिन अब अर्चना पूरन सिंह ने एक इंटरव्यू में साफ कह दिया है कि अगर सिद्धू शो में लौटते हैं तो वो शो छोड़ने को तैयार हैं.
ये तो सभी जानते हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' में जज की कुर्सी पहले सिद्धू संभालते थे और लोग उन्हें बहुत पसंद भी करते थे. लेकिन पॉलिटिक्स की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया. इसके बाद अर्चना पूरन सिंह को शो का जज बनाया गया. पर अब चूंकि सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है तो शो में उनकी वापसी की अटकलें तेज़ हो गई हैं, ऐसे में लोग कह रहे हैं कि अर्चना की नौकरी गई और लोग अर्चना का मज़ाक बनाते हुए फनी मीम्स बनाकर भी शेयर कर रहे हैं, जिसपर अब अर्चना का रिएक्शन आया है.
सिद्धू को रिप्लेस करने पर पहले भी उड़ता रहा है अर्चना का मज़ाक
हालांकि इस मुद्दे को लेकर कपिल शर्मा भी अक्सर ही अर्चना का मजाक उड़ाते रहते हैं कि अर्चना ने यहां से एक मंत्री तक को निकलवा दिया और ये भी कि अर्चना का पहला प्यार उनके पति परमीत नहीं बल्कि कुर्सी है. लेकिन इस बार अर्चना ने एक इंटरव्यू में इस बारे में अपनी राय साफ कर दी है और कह दिया है कि अगर सिद्धू शो पर लौटते हैं तो वो क्या करेंगी.
'मेरे पास और भी कई काम हैं'
अर्चना ने शो में सिद्धू की वापसी की खबरों पर रिएक्शन देते हुए कहा, "इस तरह का मज़ाक मेरे साथ सालों से हो रहा है. लेकिन सच तो ये है कि मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. न तो मैं इसकी परवाह करती और न ही कभी गंभीरता से लेती हूं. अगर सिद्धू सच में शो में वापस लौटना चाहते हैं और मेरी जगह लेना चाहते हैं, तो मेरे पास और भी कई काम हैं, जिन्हें मैं पिछले कई महीनों से अपने इस कमिटमेंट की वजह से नहीं कर पा रही थी, उसे अब करना चाहती हूं. चूंकि मैं इस शो के लिए हफ्ते में 2 दिन शूट करती हूं, इसलिए मैं कोई और प्रोजेक्ट नहीं ले पा रही हूं, जिसके लिए मुझे मुंबई या इंडिया से बाहर जाना पड़े.' अर्चना ने बताया कि बीते कुछ महीनों में उन्हें लंदन और अन्य कंट्री में शूट करने के ऑफर हुए, लेकिन इस शो को किए कमिटमेंट के कारण उन्हें ना कहना पड़ा.
हर काम पैसे कमाने के लिए नहीं किया जाता
अर्चना पूरन सिंह ने ये भी कहा कि "कई बार कोई प्रॉजेक्ट सिर्फ पैसे कमाने के लिए नहीं किया जाता, कई प्रोजेक्ट आप इसलिए करते हैं कि उन्हें करके आप एन्जॉयमेंट महसूस करते हैं. कपिल शर्मा शो भी मैं एन्जॉय करती हूं."
शो में अर्चना का कोई काम नहीं है, कहने वालों को भी दिया एक्ट्रेस ने रिप्लाई
अर्चना पूरन सिंह के लिए अक्सर कहा जाता है कि वह 'द कपिल शर्मा शो' में हंसने के सिवाय और कुछ नहीं करतीं, ऐसे लोगों को भी अर्चना ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "जिन लोगों को यह लगता है कि मैं शो में कुछ नहीं करती, वो सेट पर आकर देखें कि एक ही पोजिशन में 6-7 घंटे तक स्टेज को फेस करके बैठना कितना मुश्किल होता है. मुझे घंटों तक सोफा पर बैठकर, स्टेज की तरफ देखना, हर जोक को सुनना और उस पर रिऐक्ट करना होता है. इतना आसान नहीं है ये."