आज, 24 दिसंबर को अरबाज खान (Arbaaz Khan)और शूरा खान (Sshura Khan) की शादी की पहली सालगिरह (First Wedding Anniversary) है. इस खास मौके पर अरबाज खान ने रोमांटिक फोटोज शेयर कर वाइफ पर ढेर सारा प्यार लुटाया है.
पिछले साल, आज के दिन यानी 24 दिसंबर को अरबाज खान और शूरा खान शादी के बंधन में बंधे थे. कपल ने बहन अर्पिता खान के घर पर बहुत ही सिंपल तरीके से निकाह की रस्म अदा की. निकाह में सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल थे.
वाइफ शूरा खान को एनिवर्सरी विश करते हुए अरबाज ने कैप्शन में लिखा है- हैप्पी एनिवर्सरी माय लव शूरा. तुम हमारे जीवन में जो खुशी, आनंद और हंसी लेकर आई हो, उसे एक्सप्रेस करने के लिए शब्द नहीं है.
एक साल की डेटिंग और फिर शादी का एक साल.. और ऐसा लगता है कि मैं तुम्हें हमेशा से जानता हूं. तुम्हारे अनकंडीशनल लव, केयर और सपोर्ट के लिए थैंक यू..
अरबाज के इस कैप्शन से फैंस से अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों के सिर्फ एक साल ही डेटिंग की है. दोनों के बीच उम्र का बहुत अधिक फैसला होने के बावजूद अरबाज और शूरा ने डेटिंग के एक साल के बाद तुरंत शादी कर ली.
अरबाज खान के इस पोस्ट पर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने 'हैप्पी एनिवर्सरी' लिखकर कमेंट किया है. साथ ही तीन रेड हार्ट इमोजी बनाकर उन पर अपना प्यार लुटाया है.
शूरा खान ने भी अपनी और अरबाज की रोमांटिक फोटोज शेयर हसबैंड को एनिवर्सरी विश किया है. कपल के सेलेब्स फ्रेंड्स में से सिंगर हर्षदीप कौर ने भी उन्हें शादी की पहली सालगिरह की शुभकामनाएं दीं.
जानकारी के लिए बता दें कि अरबाज ने मलाइका से 12 दिसंबर 1998 में लव मैरिज की थी और 19 साल बाद 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया था. इन दोनों का एक बेटा अरहान है. अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा मिलकर अरहान की को पेरेंटिंग करते हैं.