जस्टिन बीबर के शो में साथ पहुंचे अरबाज़-मलाइका अब हुए अलग! (Arbaaz Khan And Malaika Arora legally Divorced)
Share
0 min read
0Claps
+0
Share
जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट साथ अटेंड करने पहुंचे अरबाज और मलाइका अरोरा खान, अब ऑफिशियली एक दूसरे से अलग हो गए हैं. बुधवार को दोनों अपने बेटे अरहान के साथ जस्टिन बीबर का म्यूज़िक कॉन्सर्ट देखने पहुंचे थे. उन्हें साथ देखकर ये अटकलें लगाई जा रही थी कि शायद ये रिश्ता एक बार फिर जुड़ सकता है. लेकिन ठीक एक दिन बाद ब्रांदा फैमिली कोर्ट से दोनों को तलाक मिल गया है और 18 साल पुराना ये रिश्ता अब टूट गया है. अरहान की कस्टडी मलाइका को दी गई है, जबकि अरबाज अरहान से मिल सकते हैं. देखें दोनों के कॉन्सर्ट की पिक्चर्स.