ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज सामने आ रही है. वो और उनकी पत्नी सायरा बानू (Saira Bano) शादी के 29 साल बाद अलग हो रहे हैं. दोनों ने तलाक (AR Rahman Divorce) लेने का फैसला कर लिया है. सायरा ने मंगलवार रात सोशल मीडिया पर पति से तलाक अनाउंस (AR Rahman's Wife Saira Announces Separation) किया, जो शॉक से कम नहीं था. सायरा बानो की ओर से उनकी वकील वंदना शाह ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया और बताया कि इमोशनल टेंशन से दोनों का रिश्ता टूटा. इसके बाद एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर तलाक कन्फर्म करते हुए एक पोस्ट शेयर किया.
एआर रहमान और सायरा का तलाक अनाउंस करते हुए उनकी वकील ने स्टेटमेंट जारी कर लिखा, "कई सालों की शादी के बाद, मिसेज सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का यह मुश्किल फैसला लिया है. यह फैसला उनके रिश्तों में बहुत ज्यादा तनाव आने की वजह से लिया गया है. एक दूसरे के प्रति बेहिसाब प्यार के बावजूद दोनों ने पाया कि इस तनाव ने उनके बीच एक बड़ा गैप क्रिएट किया है. मुश्किलें इस हद तक बढ़ गई थीं कि दूरियांपाटना असंभव हो गया था. दोनों में से कोई भी दूरियां कम करने में सक्षम नहीं थे." उन्होंने लोगों से प्राइवेसी देने की भी अपील की है, ताकि अपने जीवन के इस मुश्किल दौर से निकल पाएं.
सायरा के वकील का स्टेटमेंट आने के बाद एआर रहमान ने भी X पर इमोशनल पोस्ट (AR Rahman's emotional post) शेयर कर तलाक को कन्फर्म किया. उन्होंने लिखा, "ऐसा लगता है कि हर चीज का अनदेखा अंत होता है. टूटे हुए दिलों के भर से ईश्वर का सिंहासन भी कांप सकता है. फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले. दोस्तों, इस नाजुक वक्त से गुजरते हुए हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद- एआर रहमान."
एआर रहमान ने 12 मार्च 1995 में सायरा से निकाह किया था. दोनों की अरेंज मैरिज थी. रहमान की अम्मी ने ये रिश्ता तय किया था. दोनों की दो बेटियां खतीजा-रहीमा और एक बेटा अमीन हैं. तलाक ने उनके बच्चों को भी तोड़ कर रख दिया है. इस बाबत उनके सभी बच्चों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और प्राइवेसी की अपील की है.