Close

April Born: डायनैमिक और एक्टिव होते हैं अप्रैल में जन्मे लोग (April Born: Personality, Behaviour And Characteristics)

अप्रैल में जन्मे लोगों की ख़ासियत यह होती है कि वे बुद्धिमान, भावुक, मस्तमौला और ज़िंदादिल होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके अलावा उनमें और भी ख़ूबियां होती है, जिनके बारे में हम यहां पर विस्तार से बता रहे हैं.April Born, Personality, Characteristics - ज़िंदगी को पूरी जिन्दा दिली के साथ जीते हैं और इसके लिए कोशिश करते हैं. - ये लोग बहुत संवेदनशील होते है. छोटी-छोटी बातों पर भावुक हो जाते हैं. - इस माह में जन्मे लोग हंसमुख, उत्साही और जोशीले किस्म के होते हैं. यह भी पढ़ें: परफेक्शनिस्ट होते हैं सितंबर में जन्मे लोग  - अप्रैल माह में जन्मे लोग दिमाग़ी रूप से तेज़ और मेधावी होते हैं. - इस माह में जन्मे लोग अपने लुक और हेयरस्टाइल को लेकर बेहद सजग होते है. हेयरस्टाइल के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. - लग्ज़ीरियस लाइफ जीने के शौक़ीन होते है, इसलिए थोड़े आलसी होते हैं. - फ़िज़ुलख़र्च करने में सबसे आगे रहते हैं. - टारगेट बेस्ड टास्क इनको बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. स्वभाव से मनमौजी होने के कारण काम को अपने तरी़के से ही करते हैं. - ये बेहद रोमांटिक टाइप के होते हैं. रोमांटिक होने की वजह से अपने पार्टनर को बहुत ख़्याल रखते हैं. यह भी पढ़ें: क्या आप भी 8, 17 और 26 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 8  - केयरिंग नेचर होने के कारण अपने परिवार और दोस्तों की बहुत केयर करते हैं. - अपनी बाते सीधे और स्पष्ट रूप से कहते हैं. इनमें बिल्कुल भी डिप्लोमेसी नही होती. - ख़ुद पर इन्हें भरोसा होता है. इसलिए दौलत, शौहरत और कामयाबी सब अपने बल पर हासिल करते हैं. - किसी के साथ बहस करना इनको बिल्कुल पसंद नहीं है. पर किसी के साथ बहस छिड़ जाती है, तो फिर अपनी बात मनवा कर ही रहते हैं. यह भी पढ़ें: क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2 - चुनौतियों से नहीं घबराते. अगर कोई इन्हें चैलेंज करता है, तो पीछे हटने में इन्हें अपनी तौहीन महसूस होती है. - ख़तरों से खेलना इन्हें बहुत अच्छा लगता है. इसलिए कोई भी जोख़िम उठाने से नहीं घबराते हैं. - इन्हें ग़ुस्सा भी आता है, लेकिन अधिक देर तक अपनों से नाराज़ नहीं रह सकते हैं. यही इनके स्वाभाव की सबसे बड़ी ख़ासियत होती है. - इनका सबसे नकारात्मक पहलु यह है कि स्वभाव से आक्रामक किस्म के होते हैं. यह भी पढ़ें: August Born: प्यार ही नहीं, शादी में भी बेहद विश्‍वास रखते हैं अगस्त में जन्मे लोग

- देवांश शर्मा

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/