Close

एक्टिंग में माहिर होने के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं जन्नत जुबैर, बन चुकी हैं टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम (Apart from being an expert in Acting, Jannat Zubair is also Top in Studies, She has become a Big name of TV Industry)

टीवी की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नज़र आ रही हैं. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में जन्नत एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करती दिखाई दे रही हैं. कई टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुकीं जन्नत जुबैर टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही नाम और शोहरत हासिल कर लिया है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि जन्नत जुबैर एक्टिंग में माहिर हैं, लेकिन इसके साथ-साथ वो पढ़ाई में भी अव्वल हैं. आइए जानते हैं टीवी की टॉप यंग एक्ट्रेसेस में शुमार जन्नत जुबैर से जुड़ी दिलचस्प बातें...

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने दमदार एक्टिंग से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली जन्नत एक्टिंग में माहिर होने के साथ-साथ पढ़ाई के मामले में भी अव्वल हैं. जी हां, जितनी मेहनत और लगन से वो एक्टिंग करती हैं, उतनी ही शिद्दत से वो अपनी पढ़ाई भी करती हैं. एक्ट्रेस ने 12वीं बोर्ड एग्ज़ाम में 81 फीसदी नंबर लाए हैं और वो एक्टिंग के साथ-साथ अपनी आगे की पढ़ाई यानी ग्रेजुएशन भी कर रही हैं. यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर शिवांगी जोशी तक, टीवी की इन टॉप एक्ट्रेसेस ने ठुकराया ‘बिग बॉस 16’ का ऑफर (From Divyanka Tripathi to Shivangi Joshi, These Top TV Actresses Refuses offer of ‘Bigg Boss 16’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जन्नत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में 'दिल मिल गए' से की थी. इस शो में जन्नत ने कैमियो किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने 'काशी' और 'फुलवा' जैसे सीरियल किए. सही मायनों में जन्नत को पॉपुलैरिटी इन्ही दो सीरियल्स से मिली. ये दोनों सीरियल्स साल 2010 से 2011 तक टेलीकास्ट हुए थे. इसके अलावा उन्हें 'महाराणा प्रताप' और 'तू आशिकी' सीरियल में भी देखा जा चुका है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बेशक जन्नत टीवी का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. जी हां, साल 2018 में जन्नत रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' में नज़र आई थीं. इस फिल्म में जन्नत एक स्टूडेंट की भूमिका में दिखाई दी थीं. इन दिनों जन्नत रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में बड़े-बड़े कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दे रही हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खबरों की मानें तो 'खतरों के खिलाड़ी' के अलावा जन्नत 'बिग बॉस 16' को लेकर भी चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें 'बिग बॉस 16' के लिए अप्रोच किया है, लेकिन एक्ट्रेस ने कहा है कि ये शो उनके लिए नहीं है. एक्ट्रेस के इस बयान से तो यही लगता है कि उन्होंने इस शो के ऑफर को ठुकरा दिया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जन्नत जुबैर का जन्म 29 अगस्त 2001 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम जुबैर अहमद रहमानी और मां का नाम नाजनीन रहमानी है, जबकि उनके छोटे भाई अयान जुबैर रहमानी भी उन्हीं की तरह टीवी चाइलड एक्टर हैं, जो कई सीरियल्स में नज़र आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी भाई-बहन की क्यूटनेस से भरी फोटोज़ देखने  को मिल जाती हैं. यह भी पढ़ें: टीवी की ये टॉप अभिनेत्रियां कमाती हैं इतना पैसा, कि मेकर्स के छूट जाते हैं पसीने (These Top TV Actresses Earn So Much Money That They Sweat The Makers)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि 20 वर्षीय जन्नत जुबैर की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. जन्नत को इंस्टाग्राम पर 43.6M लोग फॉलो करते हैं. जन्नत आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं, जिन पर फैन्स जमकर प्यार बरसाते हैं.

Share this article